नीलकंठ पैदल मार्ग पर मिला अज्ञात शव
नीलकंठ पैदल मार्ग पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है। शव लगभग 90 प्रतिशत सड़ चुका है और इसकी उम्र करीब 50 साल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास शुरू कर दिया है। शव के पास हरियाणा ब्रांड...

नीलकंठ पैदल मार्ग पर अधेड़ का शव मिला है। वनकर्मियों की सूचना पर शव कब्जे में लेकर पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है। लक्ष्मणझूला थाना पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 10 बजे राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की गौहरी रेंज से सूचना मिली। पुलिसकर्मी वहां पहुंचे तो नीलकंठ पैदल मार्ग पर मोनी बाबा तिराहे के पास जंगल में एक व्यक्ति का शव मिला जो करीब 90 प्रतिशत तक सड़ चुका है। आसपास तलाशी के दौरान हरियाणा ब्रांड की शराब की बोतल और गिलास भी मिला। युवक ने कुर्ता और पजामा पहना हुआ था। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि शव करीब एक सप्ताह पुराना प्रतीत हो रहा है।
व्यक्ति की उम्र करीब 50 साल के आसपास होगी। शव को एम्स की मोर्चरी में रखवाया गया है। स्थानीय स्तर पर शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रह रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।