सर्वर डाउन होने से बढ़ी तीर्थयात्रियों की मुश्किलें
चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया साइबर अटैक से प्रभावित है। ऋषिकेश में ऑनलाइन पंजीकरण न होने से यात्रियों को दिक्कतें हो रही हैं। मजबूरन एजेंसी को मैनुअल रजिस्ट्रेशन करना...
चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी साइबर अटैक से प्रभावित है। ऋषिकेश में यात्रियों को ऑनलाइन पंजीकरण नहीं होने से उन्हें दिक्कतें पेश आ रही हैं। मजबूरन रजिस्ट्रेशन जुड़ी एजेंसी को काउंटर पर मैनुअल रजिस्ट्रेशन करना पड़ रहा है, जिससे में अधिक समय लगने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। मानसून की विदाई के बाद से चारधाम यात्रा रफ्तार पकड़ रही है। चारधाम ट्रांजिट एवं पंजीकरण कार्यालय में हररोज राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, यूपी, गुजरात, उड़ीसा, महाराष्ट्र समेत विभिन्न प्रदेशों से यात्री पहुंच रहे हैं। प्रतिदिन औसतन रजिस्ट्रेशन से जुड़ी एजेंसी 800 यात्रियों का पंजीकरण रही है, लेकिन पिछले दो दिनों से रजिस्ट्रेशन की यह पूरी प्रक्रिया प्रभावित है। रविवार को भी कई प्रदेशों से यात्री सुबह सात बजे ही पंजीकरण कार्यालय पहुंच गए। रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन साइट नहीं चलने की वजह से उनका मैनुअल पंजीकरण किया गया है, जिसमें अधिक समय लगने से यात्री परेशान होते नजर आए।
साइबर अटैक से पैदा हुई यह दिक्कत सुबह से लेकर शाम सात बजे तक रजिस्ट्रेशन काउंटर पर बनी रही। हालांकि, मैनुअल रजिस्ट्रेशन से यात्रियों को थोड़ी राहत जरूर मिली। अपर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि रजिस्ट्रेशन को लेकर हर तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही सभी तैयारियां की गई थी, जोकि अब काम भी आ रही हैं। बताया कि ऋषिकेश काउंटर पर पहुंचने वाले हर यात्री का पंजीकरण कर उन्हें धामों के लिए रवाना किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।