Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशCultural Extravaganza at Shri Guru Ram Rai Public School s Annual Function

वार्षिकोत्सव पर लोक संस्कृति की छटा बेखेरी

श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। निवर्तमान मेयर अनीता ममगई और प्रधानाचार्य सुनील कोठारी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 9 Nov 2024 04:34 PM
share Share

श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। शनिवार को श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल ऋषिकेश में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ निवर्तमान मेयर अनीता ममगई एवं प्रधानाचार्य सुनील कोठारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अनिता ममगाईं ने कहा कि सफलता का मूल मंत्र अनुशासन और मेहनत है। प्रत्येक बच्चे को लक्ष्य निर्धारित कर अय्यन करना चाहिए। प्रधानाचार्य सुनील कोठारी ने कहा कि विद्यालय का मुख्य लक्ष्य क्षेत्र के बच्चों को संस्कारवान और गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करना है। इसके बाद गणेश वंदना, सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत हुई। जिसमें छात्र छात्राओं ने गुजराती, पंजाबी, राजस्थानी, हरियाणवी, गढ़वाली आदि लोक नृत्य व संगीत की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की तालियां बटोरी। मौके पर शिक्षाविद जयानंद कोठारी, श्रीओम जोशी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें