छात्राओं ने लोक संस्कृति की छटा बिखेरी
पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में लोकसंस्कृति दिवस मनाया गया। प्राचार्य रीता इंद्रजीत सिंह ने बडोनी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके जीवन व...
पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में लोकसंस्कृति दिवस का आयोजन किया गया। सोमवार को विद्यालय की प्राचार्य रीता इंद्रजीत सिंह ने पर्वतीय गांधी इंद्रमणि बडोनी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने इंद्रमणि बडोनी के जीवन और महान कार्यों का स्मरण किया तथा लोक के प्रति उनके समर्पण को भावी पीढ़ी के लिए अनुकरणीय बताया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाषण के अलावा छात्राओं के द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम संचालन दिशांकी और हर्षिता ने किया। मौके पर जेपी सिंह, किशनलाल सारस्वत, माधवी तिवाड़ी, रामचंद्र सिंह, मुस्कान, राजेश कुमार, मनमोहन सिंह, आदेश कुमार, सृजन रस्तोगी आदि उपस्थित रहे। फोटो कैप्शन 24आरएसके 11- केंद्रीय विद्यालय रायवाला में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देती छात्राएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।