Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशCongress Workers Protest for 500 Sugarcane Price Demand

आक्रोशित कांग्रेसियों ने फूंक डाला ज्ञापन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गन्ना मूल्य 500 रुपये घोषित करने की मांग को लेकर डोईवाला चीनी मिल के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ज्ञापन स्वीकार करने नहीं आए। जिलाध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषThu, 21 Nov 2024 05:27 PM
share Share

गन्ना मूल्य 500 रुपये घोषित करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। डोईवाला चीनी मिल गेट पर पहुंचकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से ज्ञापन स्वीकार करने का आग्रह किया लेकिन वह मिल के बाहर नहीं आए। इस पर कांग्रेसियों ने ज्ञापन फूंककर कड़ा विरोध दर्ज कराया। गुरुवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल की अगुवाई में कार्यकर्ता डोईवाला चीनी मिल पहुंचे। कहा कि पेराई सत्र उद्घाटन बगैर गन्ना मूल्य घोषित किए ही कर दिया गया। गन्ना मूल्य 500 रूपये करने की मांग दोहराते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार किसान हित से कन्नी काट रही है। उन्होंने टाउनशिप के आंदोलन में किसानों दर्ज हुए मुकदमों को वापस लेने और सत्र में गन्ना किसानों का समय पर भुगतान की मांग भी उठाई। जिलाध्यक्ष ने बताया कि वह मंत्री के माध्यम से किसानों की मांग को मुख्यमंत्री तक ज्ञापन के रूप में पहुंचाना चाहते थे। चेताया कि मांग शीघ्र पूरी नहीं होने उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों में नगर अध्यक्ष करतार नेगी, सागर मनवाल, उमेद बोरा, जितेंद्र कुमार, सुनील बर्मन, आरिफ अली, शुभम कांबोज, सरजीत सिंह, अमित सैनी, उस्मान अली आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें