Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशCongress Seminar Emphasizes Social Media s Role in Upcoming Municipal Elections

निकाय चुनाव में सोशल मीडिया की रहेगी बड़ी भूमिका

रविवार को कांग्रेस भवन में निकाय चुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका पर गोष्ठी आयोजित की गई। वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया के जरिये समस्याओं को उजागर कर कांग्रेस का प्रचार करने का आह्वान किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 25 Aug 2024 11:29 AM
share Share

कांग्रेस भवन में रविवार को निकाय चुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका को लेकर गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव के लिए सोशल मीडिया के जरिये समस्याओं को उजागर कर कांग्रेस का प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया। ऋषिकेश रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित गोष्ठी में उत्तराखंड सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश प्रभारी सुजा गांधी ने कहा कि आज दुनिया सोशल मीडिया की ताकत को देख रही है। एक तरफ जहां देश की मीडिया एक राजनीतिक पार्टी के लिए काम कर रही है, वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया देश और दुनिया को सच का आईना भी दिखा रही है। उत्तराखंड सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि आज देश के हर मुद्दे पर सोशल मीडिया की सहभागिता और योगदान को कमतर नहीं आंका जा सकता। उत्तराखंड में जल्द ही निकाय चुनाव होने हैं और इन चुनावों में सोशल मीडिया एक बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाली है। मौके पर महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, मदन मोहन शर्मा, महंत विनय सारस्वत, मनीष शर्मा, शैलेन्द्र बिष्ट, जयेंद्र रमोला,ललित मोहन मिश्रा, सुधीर राय, आईटी प्रदेश महासचिव दिनेश सकलानी, बृजभूषण बहुगुणा, ऋषि सिंघल, संजय शर्मा, नीरज चौहान, मधु मिश्रा, सरोज देवी, मधु जोशी, कमलेश शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह पंवार, संतोष कुकरेती, गजपाल मिश्रवान, प्यारेलाल जुगरान, मदन शर्मा, रविंद्र भारद्वाज, विजेंद्र गौड़, अशोक शर्मा, संजय भारद्वाज, राजेश शाह, रेनू नेगी, रूकम पोखरियाल, प्रवीण गर्ग, ऋषि पोसवाल, मुकेश जाटव, बलदेव नेगी, विक्रम भंडारी, विजय लक्ष्मी शर्मा, हिमांशु कश्यप, ओजस शर्मा, राहुल खैरवाल, मनीष जाटव आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख