Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशCongress Protests Against Adani Group in Rishikesh Alleging Government Collusion

कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

कांग्रेस ने रविवार को ऋषिकेश में अदाणी समूह के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अदाणी के अनुचित व्यापारिक तरीकों को समर्थन दे रही है, जिससे देश की छवि खराब हो रही है। कांग्रेसियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 24 Nov 2024 04:36 PM
share Share

अदाणी मामले में कांग्रेस ने रविवार को ऋषिकेश में प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की शह पर अदाणी समूह व्यापार के अनुचित तौर तरीके अपना रहा है। इससे देश की छवि खराब हो रही है। इस दौरान नाराज कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका। रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन के सामने कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शनकर पुतला फूंका। वरिष्ठ कांग्रेसी सुधीर राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार अदाणी के हर काले कारनामे में उसका साथ दे रही है। उनके खिलाफ किसी भी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जबकि अदाणी ने देश की छवि खराब करने का काम किया है। प्रदेश सचिव शैलेन्द्र बिष्ट ने कहा कि अमेरिका में अदाणी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है। वहीं भारत में वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उनके खिलाफ न तो कोई जांच हुई है और न ही कोई कार्रवाई। उल्टा, बीजेपी नेता उन्हें बचाने में लगे हुए हैं और ऐसा लग रहा है जैसे भाजपा नेता अदाणी के प्रवक्ता बन गए हैं। मदनमोहन शर्मा ने कहा कि अदाणी के हर काले कारनामे में केंद्र सरकार उनका साथ दे रही है, जबकि उन पर किसी जांच एजेंसी से जांच कराकर कार्रवाई की जानी चाहिए। चेताया कि सरकार ने मामले में कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस सड़क पर आंदोलन करने को बाध्य होगी। प्रदर्शनकारियों में पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, राकेश मिया, जयेन्द्र रमोला, बीएस पयाल, मनीष शर्मा, प्रदीप जैन, प्यारेलाल जुगरान, ललित मोहन मिश्र, राकेश अग्रवाल, ऋषि सिंघल, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, विनोद रतूड़ी, शम्भू प्रसाद भट्ट, ओम सिंह, अशोक शर्मा, पुरंजय भारद्वाज, मधु जोशी, मुकेश जाटव, जतिन जाटव, बप्पी माहेश्वरी, अक्षय गुप्ता, कमलेश शर्मा, आदित्य आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें