बाल मेले में चटपटे व्यंजन के साथ विभिन्न खेलों का उठाया लुत्फ
निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल में रंगारंग बाल मेले का आयोजन किया गया। बच्चों ने विभिन्न खेलों और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। लकी ड्रॉ में वैष्णवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेले का उद्घाटन संत...
निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल में रंगारंग बाल मेले का आयोजन हुआ। मेले में बच्चों ने चटपटे व्यंजनों और झूलों का आनंद लिया। लक्की ड्रॉ में वैष्णवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सोमवार को निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल में बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ विद्यालय के व्यवस्थापक संत जोध सिंह महाराज, समाजसेवी गंगाराम आडवाणी और विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एसएन सूरी ने संयुक्त रूप से किया। संत जोध सिंह महाराज ने कहा कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ ही अच्छे संस्कार देना भी है। गंगा राम आडवाणी ने कहा कि इस तरह के मेले से बच्चों में सहभागिता और अपनी संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ती है। मेले के तहत विद्यालय परिसर में बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न स्टॉल लगाई गईं। जिनमें अलग-अलग प्रकार के खेल, खाने-पीने की स्वादिष्ट वस्तुएं तथा नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए झूले भी थे। खेलों में जहां एक तरफ तंबोला, मैजिक ड्रिप, फिशिंग द बाटल, कॉइन इन द बकेट (लकी डिप) ब्रेकिंग द पिरामिड, कंप्लीट द पिक्चर आदि ने बच्चों का भरपूर मनोरंजन किया। दूसरी तरफ खाने-पीने की स्वादिष्ट चीजों जैसे पिज्जा, पेटीज, चाट, टिक्की, बर्गर, छोले- कुलचे, राजमा- चावल, डोसा, गुलाब जामुन आदि का भी बच्चों ने जमकर आनंद लिया। मेले का मुख्य आकर्षण विद्यालय की ओर से रखे गए लकी ड्रा के आकर्षक इनाम रहे। लकी ड्रा में कक्षा पांच की वैष्णवी मुख्य विजेता बनी। वहीं, कक्षा छह की आलिया सिंह ने द्वितीय, 12वीं की सृष्टि राजपूत ने तृतीय व 12वीं के आदित्य राणा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पुरस्कार बांटे गए।
मौके पर रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी पद्मजा पांडेय, विद्यालय की प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी, दून इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य शिव सहगल, तनुजा पोखरियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष संजीव चौहान, श्यामपुर के ग्राम प्रधान विजय जेठूरी, खैरी कला के ग्राम प्रधान चमन पोखरियाल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।