शुक्रवार को डोईवाला पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
डोईवाला। हमारे संवाददाता सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को डोईवाला में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के...
अधिकारियों को दिए समस्याएं हल करने के निर्देश
लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट और तहसील भवन का किया निरीक्षण
डोईवाला। हमारे संवाददाता
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को डोईवाला में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन तहसील भवन और लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट का निरीक्षण किया।
शुक्रवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी विधानसभा डोईवाला पहुंचे। उन्होंने वहां एक वेडिंग प्वाइंट पर विवाह समारोह में प्रतिभाग कर वर-वधु को आशीर्वाद दिया। उसके बाद उन्होंने डोईवाला में निर्माणाधीन तहसील का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद वे लच्छीवाला वन विश्राम गृह पहुंचे, जहां उन्होंने जनता की समस्याएं सुनी। क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रताप सिंह बिष्ट ने सीएम के समक्ष जंगली जानवरों से सुरक्षा, जगह-जगह घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटाने आदि की मांग रखी। जौलीग्रांट से सभासद संगीता डोभाल ने मंडी परिषद द्वारा बनाई जा रही सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल उठाया और इस मामले में जांच की मांग की। सीएम ने ग्रामीणों को समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। समस्याओं को सुनने के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लच्छीवाला स्थित पिकनिक स्पॉट का भ्रमण कर विकास की संभावनाओं का जायजा लिया। डीएफओ राजीव धीमान ने बताया कि पिकनिक स्पॉट को पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनाने के लिए सभी जरूरी कार्य जारी हैं।
फोटो कैप्शन 31 आरएसके 9- शुक्रवार को लच्छीवाला वन विश्राम गृह में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते सीएम।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।