Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशCleanliness Campaign in Rishikesh and Doiwala Distributes Dustbins to Street Vendors

रेहड़ी पटरी वालों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया

ऋषिकेश और डोईवाला में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 107 रेहड़ी पटरी वालों को डस्टबीन वितरित किए गए। नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ने इस कार्यक्रम के 14वें दिन स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 29 Sep 2024 07:56 PM
share Share

ऋषिकेश और डोईवाला में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित हुए। जिनमें 107 रेहड़ी पटरी वालों को डस्टबीन वितरित कर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। रविवार को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के 14वें दिन अभियान चलाया गया। जिसमें स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम के तहत निकाय क्षेत्र के दुकानदारों, रेहड़ी और फड़ विक्रेताओं को निशुल्क डस्टबिन वितरित किए गए। सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण ने कहा कि प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के आदेश पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी से खुले में कूड़ा न डालकर केवल कूड़ा वाहनों में ही कूड़ा डालने की अपील की। इसके बाद 107 दुकानदार, रेहड़ी और फड़ विक्रेताओं को नीले और हरे रंग का डस्टबिन वितरित किए गए। इस मौके पर सफाई सुपरवाइजर राजू, स्वच्छ सर्वेक्षण सदस्य मनीष भट्ट, अंकित जगूड़ी, वैशाली रावत, रेशमा, सूरज बलूनी, जानकी झूला रेहड़ी यूनियन अध्यक्ष धर्मेंद्र, सचिव जितेंद्र यादव, रामझूला रेहड़ी यूनियन अध्यक्ष भगवानदास आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें