चारधाम यात्रा ने फिर पकड़ी रफ्तार
चारधाम यात्रा में अगस्त के बाद फिर से रफ्तार आई है। रोजाना लगभग 300 यात्री पंजीकरण के लिए पहुंच रहे हैं, जबकि 400 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। बारिश में कमी आने के साथ यात्रियों की संख्या बढ़ने की...
चारधाम यात्रा अगस्त के बाद अब रफ्तार पकड़ रही है। रोजाना करीब 300 यात्री चारधाम ट्रांजिट एवं पंजीकरण केंद्र में रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंच रहे हैं, तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले औसतन 400 यात्री भी हर दिन ऋषिकेश के तीर्थदर्शन को आस्थापथ पर बढ़ रहे हैं। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था की समिति की भी कभी दो, तो कभी चार बसें नियमित रूप से धाम तक जा रही हैं। बरसात में चारधाम यात्रा प्रभावित होने के बाद अब यात्रियों ने फिर से धामों का रूख करना शुरू कर दिया है। इससे यात्रा पर निर्भर व्यवसायियों को अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। पंजीकरण केंद्र में भी ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए प्रतिदिन यात्रियों का आना लगा हुआ है। अगस्त में महज 100 से 200 के बीच ही यात्री पंजीकरण के लिए पहुंच रहे थे, लेकिन इन दिनों हर दिन औसतन 300 यात्री रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। यात्रा मार्गों की खराब स्थिति के बावजूद यात्रियों का तीर्थदर्शन के लिए आना जारी है।
बारिश में कमी आने के बाद यात्रियों की संख्या तेजी के साथ बढ़ने की उम्मीद है। तीर्थयात्रियों को पंजीकरण से लेकर आवश्यक सुविधाओं को लेकर कोई दिक्कत न हो, इसके लिए ऋषिकेश में शासन-प्रशासन इंतजाम किए हैं। पंजीकरण केंद्र में यात्रियों के ठहरने से लेकर पेयजल आदि जरूरी इंतजाम को चाक-चौबंद रखा गया है। केंद्र में स्थापित चिकित्सालय में यात्रियों की नियमित स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।