कुंभ में सीसीटीवी कैमरों से होगी मॉनिटरिंग

कुंभ मेले को अब एक साल से कम समय रह गया है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। सोमवार को आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने कुंभ मेला क्षेत्र के ऋषिकेश, मुनिकीरेती और नीलकंठ क्षेत्र में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 16 March 2020 10:09 PM
share Share

आईजी कुंभ ने लिया कुंभ मेला तैयारियों का जायजा

कुंभ मेले को अब एक साल से कम समय रह गया है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। सोमवार को आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने कुंभ मेला क्षेत्र के ऋषिकेश, मुनिकीरेती और नीलकंठ क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बताया कि कुंभ के दौरान लोगों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी।

सोमवार को आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने ऋषिकेश, मुनिकीरेती और नीलकंठ का दौरा किया। उन्होंने ऋषिकेश कोतवाली में जर्जर हो चुके भवनों की जानकारी ली। कहा कि कुंभ क्षेत्र में सीसीटीवी कंट्रोल रूप से लाखों लोगों पर सीधी नजर रखी जाएगी। कंट्रोल रूम बनने के बद उसमें कुंभ क्षेत्र ऋषिकेश के अलावा मुनिकीरेती और लक्ष्मणझूला थाने जोड़े जाएंगे। प्रोजेक्ट के धरातल पर उतरने के बाद इसका लाभ सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने में मिलेगा। आईजी कुंभ ने थानों में बैरिक, पुरानी बिल्डिंग, शौचालय आदि व्यवस्थाओं को भी देखा। जर्जर बिल्डिंगों की स्थिति को कुंभ मेला बजट से ठीक कराया जाएगा। मौके पर एसपी कुंभ मनोज कत्याल, एसपी कुंभ एकाउंट मनीषा जोशी, सीओ कुंभ दीपक कुमार, सीओ नरेंद्रनगर प्रमोद शाह, ऋषिकेश कोतवाल रितेश साह, मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें