Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsCashless Healthcare for Uttarakhand Ex-Servicemen at AIIMS Rishikesh

कैशलेस इलाज को ईसीएचएस और एम्स ऋषिकेश में एमओयू

उत्तराखंड के भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को एम्स ऋषिकेश में कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। ईसीएचएस के तहत यह सुविधा प्रदान की जाएगी। समझौते से 4.97 लाख से अधिक पूर्व सैनिकों को लाभ होगा। एम्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 8 March 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
कैशलेस इलाज को ईसीएचएस और एम्स ऋषिकेश में एमओयू

उत्तराखंड के भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को एम्स ऋषिकेश में कैशलेस इलाज मिलेगा। एक्स-सर्विसमैन कॉन्ट्रिब्यूटरी हेल्थ स्कीम (ईसीएचएस) के जरिए यह सुविधा दी जाएगी। इसके लिए शनिवार को ईसीएचएस देहरादून और एम्स ऋषिकेश के बीच हुए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। उत्तराखंड सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल प्रेमराज, एसएम, वीएसएम और एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रो. मीनू सिंह ने सहमति पत्रों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने राज्य के पूर्व सैनिकों के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। एमओयू के बाद अब उत्तराखंड में रहने वाले 4.97 लाख से अधिक पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों खासकर राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को इलाज में लाभ मिलेगा। पूर्व सैनिक समुदाय के लिए यह सेना का बड़ा प्रयास है। एम्स ऋषिकेश जो अपने अत्याधुनिक चिकित्सा बुनियादी ढांचे और उच्च योग्य विशेषज्ञों के लिए जाना जाता है, अब ईसीएचएस ढांचे के तहत भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को व्यापक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगा। समझौते के तहत एम्स ऋषिकेश, ईसीएचएस के पैनल में शामिल होने वाला उत्तराखंड राज्य का पहला सरकारी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बन गया है, जिससे अब पूर्व सैनिकों को कैशलेस इलाज की सुविधा आसानी से प्राप्त होगी। मौके पर संकायाध्यक्ष अकादमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बी सत्यश्री, वित्तीय सलाहकार ले. कर्नल सिद्धार्थ, आयुष्मान भारत योजना विभाग के नोडल ऑफिसर डॉ. मोहित धींगरा, पीपीएस विनीत कुमार, जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह, विधि अधिकारी प्रदीप चंद्र पांडेय, कमांडेंट मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून ब्रिगेडियर परीक्षित, कमांडेंट मिलिट्री हॉस्पिटल रुड़की ब्रिगेडियर पी तिवारी, डायरेक्टर रिजनल सेंटर ईसीएचएस देहरादून कर्नल जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

फोटो कैप्शन- 09 आरएसके 17 शनिवार को एम्स ऋषिकेश में समझौता पत्र दिखाती निदेशक प्रो. मीनू सिंह व जनरल ऑफिसर आर्मी कमांडिंग सब एरिया मेजर जनरल आर प्रेमराज।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें