जौलीग्रांट एयरपोर्ट से कार्गो सेवा शुरू
बुधवार को 10 कुंटल मटर चेन्नई भेजी गई जौलीग्रांट एयरपोर्ट से कार्गो सेवा शुरू जौलीग्रांट एयरपोर्ट से कार्गो सेवा शुरू जौलीग्रांट एयरपोर्ट से कार्गो...
बुधवार को 10 कुंटल मटर चेन्नई भेजी गई
डोईवाला। हमारे संवाददाता
देहरादून एयरपोर्ट से कार्गो सेवा शुरू हो गई है। इस सेवा से जहां उत्पाद करने वाली कंपनियों को उनका सामान जल्द पहुंचने का फायदा मिलेगा वही एयरलाइंस को भी इसका सीधा लाभ होगा। एयरपोर्ट डायरेक्टर डीके गौतम ने बताया कि देहरादून एयरपोर्ट से पहले सिर्फ यात्रियों को लाने ले जाने और यात्रियों का सामान लाने ले जाने की सुविधा थी। लेकिन अब यहां से कृषि उत्पादों, दवाइयां, इंडस्ट्रियल उत्पादों समेत अनेक चीजों को हिंदुस्तान के किसी भी कोने में 3 घंटे के अंदर पहुंचाया जा सकेगा।
देहरादून और उसके आसपास के क्षेत्रों में मशरूम, मटर समेत अनेक कृषि उत्पाद पैदा होते हैं। दवाइयां बनाने की भी कई कंपनियां यहां स्थापित है। हरिद्वार सेलाकुई सहित कई इंडस्ट्रियल एरिया में उपकरण बनाए जाते हैं। जिन्हें हवाई जहाज के माध्यम से दूसरे शहरों को भेजा जा सकेगा। बुधवार को 10 कुंटल मटर चेन्नई भेजी गई है। जो 3 से 4 घंटे में दिल्ली होते हुए चेन्नई पहुंच जाएगी। इससे एयरलाइंस को भी फायदा पहुंचेगा। क्योंकि कोविड के मद्देनजर एयरलाइंस गाइड लाइन के मुताबिक पूरे पैसेंजर नहीं ले जा पा रही हैं। जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस सेवा के शुरू होने से यहां के उत्पादन करने वालों को फायदा पहुंचेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।