हाइवे पर चलती कार में लगी आग
हाइवे पर चलती कार की बोनट पर शॉर्ट सर्किंट से आग लग गई। कार स्वामी ने किसी तरह जान बचाई। सूचना पर पुलिस और फायरकर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार जल चुकी थी।
मंगलवार दोपहर 12 बजे गंगानगर निवासी विनय भटनागर राजकीय पीजी कॉलेज की ओर से कार लेकर ऋषिकेश आ रहे थे। इस बीच अचानक चलती कार के बोनट से धुआं उठने लगा। इससे पहले वह कुछ समझते बोनट से आग की लपटें उठने लगी। उन्होंने कार से नीचे उतरकर जान बचाई। कार स्वामी ने कार में आग की सूचना पुलिस को दी। फायरकर्मी कुछ देर में अग्निशमन वाहन को लेकर मौके पर पहुंचे। लेकिन उनके पहुंचने तक कार जलकर स्वाहा हो गई। आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिंतामणि मैठाणी ने बताया कि आग लगने की वजह बोनट में शॉर्ट सर्किट होना पाया जा रहा है। आग पर काबू पा लिया गया है। मामले की जांच की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।