शॉर्ट सर्किट से कार में लगी आग
बोनट में शॉर्ट सर्किट से शिवपुरी में कार में आग लग गई। सूचना पर पुलिस ने कार में फंसे चालक समेत दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। कार पूरी तरह जलकर खाक हो...
गुरुवार रात शिवपुरी में हुआ हादसा
बोनट में शॉर्ट सर्किट से शिवपुरी में कार में आग लग गई। सूचना पर पुलिस ने कार में फंसे चालक समेत दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात 10 बजे कार संख्या यूके13-7031 रूद्रप्रयाग से ऋषिकेश आ रही थी। कार की रफ्तार तेज होने के कार चालक स्टेयरिंग से संतुलन खो गया। जिससे शिवपुरी से एक किमी पहले निर्माणाधीन ऑल वेदर रोड की दीवार से टकरा गई। तेज गति के चलते कार पलट कर पीछे की ओर मुड़ गई। इससे कार के बोनट में शार्ट सर्किट हो गया। धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग की लपटों ने भीषण रूप ले लिया। आग लगने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची रेस्क्यू कर कार में फंसे चालक राजेश सिंह पुत्र फते सिंह निवासी रूद्रप्रयाग और दिग्पाल सिंह पुत्र भोपाल सिंह निवासी काला पहाड़, रूद्रप्रयाग को सुरक्षित बाहर निकाला। लेकिन कार आग की भीषण लपटों में जलकर खाक हो गई। घायलों का पुलिस ने मौके पर प्राथमिक उपचार किया। शिवपुरी चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि कार सवार को हल्की चोट लगी है। कार में शॉर्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।