Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशCancellation of first flight from Delhi to Jolly Grant till 28th

दिल्ली से जौलीग्रांट आने वाली पहली फ्लाइट 28 तक रद

नगर संस्करण में भी लगाने का कष्ट करेंगे------------नगर संस्करण में भी लगाने का कष्ट करेंगे------------ नगर संस्करण में भी लगाने का कष्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 15 Jan 2021 05:10 PM
share Share

कोहरा और यात्रियों की कमी के चलते कंपनी ने की फ्लाइट रद

कोहरे के कारण पिछले कुछ समय से लेट हो रही थी फ्लाइट

डोईवाला। हमारे संवाददाता

सुबह घने कोहरे के चलते हवाई सेवाएं बाधित हो रही हैं। जिसके चलते जौलीग्रांट आने वाली फ्लाइट में पैसेंजर कम आ रहे हैं। इसको देखते हुए स्पाइस जेट कंपनी ने 28 जनवरी तक दिल्ली से सुबह 7: 15 पर आने वाली फ्लाइट रद कर दी है।

आजकल सुबह घना कोहरा छा रहा है। जिससे मौसम में विजिब्लिटी काफी कम रहती है। मौसम साफ न होने की वजह से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुबह आने वाली फ्लाइट कुछ दिनों से लेट पहुंच रही थी। फ्लाइट देर होने से यात्रियों को भी परेशानी हो रही थी। जिसकी वजह से इन दिनों सुबह की फ्लाइट में कम यात्री आ रहे थे। यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए जौलीग्रांट में सुबह 7:15 बजे आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट 28 जनवरी तक के लिए रद कर दी गई है। यह फ्लाइट सुबह 7:15 बजे आती है और फिर यहां से 7.50 बजे वापस दिल्ली जाती है। एयरपोर्ट डायरेक्टर डीके गौतम ने बताया कि स्पाइस जेट कंपनी ने सुबह दिल्ली से आने वाली फ्लाइट 28 जनवरी तक के लिए रद की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें