दिल्ली से जौलीग्रांट आने वाली पहली फ्लाइट 28 तक रद
नगर संस्करण में भी लगाने का कष्ट करेंगे------------नगर संस्करण में भी लगाने का कष्ट करेंगे------------ नगर संस्करण में भी लगाने का कष्ट...
कोहरा और यात्रियों की कमी के चलते कंपनी ने की फ्लाइट रद
कोहरे के कारण पिछले कुछ समय से लेट हो रही थी फ्लाइट
डोईवाला। हमारे संवाददाता
सुबह घने कोहरे के चलते हवाई सेवाएं बाधित हो रही हैं। जिसके चलते जौलीग्रांट आने वाली फ्लाइट में पैसेंजर कम आ रहे हैं। इसको देखते हुए स्पाइस जेट कंपनी ने 28 जनवरी तक दिल्ली से सुबह 7: 15 पर आने वाली फ्लाइट रद कर दी है।
आजकल सुबह घना कोहरा छा रहा है। जिससे मौसम में विजिब्लिटी काफी कम रहती है। मौसम साफ न होने की वजह से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुबह आने वाली फ्लाइट कुछ दिनों से लेट पहुंच रही थी। फ्लाइट देर होने से यात्रियों को भी परेशानी हो रही थी। जिसकी वजह से इन दिनों सुबह की फ्लाइट में कम यात्री आ रहे थे। यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए जौलीग्रांट में सुबह 7:15 बजे आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट 28 जनवरी तक के लिए रद कर दी गई है। यह फ्लाइट सुबह 7:15 बजे आती है और फिर यहां से 7.50 बजे वापस दिल्ली जाती है। एयरपोर्ट डायरेक्टर डीके गौतम ने बताया कि स्पाइस जेट कंपनी ने सुबह दिल्ली से आने वाली फ्लाइट 28 जनवरी तक के लिए रद की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।