खैरीकला में पंचायत भवन का लोकापर्ण
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने खैरीकलां में 20 लाख रुपये की लागत से बने पंचायत भवन का उद्घाटन किया। मंत्री ने बताया कि इस भवन से ग्रामीणों को पहचान पत्र, आधार कार्ड और ऑनलाइन सेवाओं की सुविधा...
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार को खैरीकलां में 20 लाख रुपये की लागत से बने पंचायत भवन का लोकार्पण किया। मंत्री ने कहा कि पंचायत भवन में ग्रामीणों को कई सुविधाएं मिलेंगी। पंचायत भवन में मौजूद अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण करेंगे। ऐसे में ग्रामीणों को तहसील के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। मंत्री ने कहा कि पंचायत भवन के निर्माण से यहां जन सुविधा केंद्र खुल गया है, इसके जरिये पहचान पत्र, आधार कार्ड, ऑनलाइन फॉर्म, ऑनलाइन आवेदन इत्यादि की समस्याओं का निराकरण होगा। इससे ग्रामीणों को दूरस्थ क्षेत्रों में भटकना नहीं पड़ेगा।
पंचायत भवन में मौजूद अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। कहा कि उनकी विधायकी के साढ़े 17 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक विकास कार्य हुए। सभी मूलभूत समस्याओं का निस्तारण हुआ। सड़क, बिजली और पानी जैसी समस्याओं का निदान हुआ। कहा कि पंचायत भवन का निर्माण भी ग्रामीणों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए खोला गया है। इस अवसर पर सन्त जोत सिंह महाराज, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, प्रधान संगठन के प्रदेश प्रवक्ता शोबन सिंह कैंतूरा, ग्राम प्रधान खैरी कला चंद्र मोहन पोखरियाल, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा समा पवार, अनीता राणा, बलविंदर सिंह, उप प्रधान राजेंद्र राणा, वार्ड सदस्य नेहा नेगी, सावित्री देवी, शांति देवी, शिव प्रसाद बहुगुणा, जय कृष्णा अन्थवाल, अर्जुन रांगड़, शिव सिंह रांगड़, प्रिंसी रावत, आशीष भट्ट, राहुल नेगी, प्रदीप धस्माना, बहादुर धामी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।