श्रीनगर हाईवे बाधित होने से बस सेवाएं प्रभावित
तोताघाटी में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बंद होने से गढ़वाल क्षेत्र की लोकल बस सेवाएं प्रभावित होनी शुरू हो गई हैं। ऋषिकेश से पौड़ीखाल और खंडोगी रूट पर...
ऋषिकेश। हमारे संवाददाता
तोताघाटी में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बंद होने से गढ़वाल क्षेत्र की लोकल बस सेवाएं प्रभावित होनी शुरू हो गई हैं। ऋषिकेश से पौड़ीखाल और खंडोगी रूट पर संचालित बस सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं। वजह सफर की दूरी बढ़ने और सवारी कम होना बताया जा रहा है।
ऋषिकेश से श्रीनगर गढ़वाल और उससे आगे जाने वाले लोगों का सफर अभी परेशानियों से भरा है। तोताघाटी के पास हाईवे पर बीते दो दिनों से यातायात बाधित है और अभी आगे 31 मार्च तक बंद रहने के आसार हैं। हाईवे बाधित होने का व्यापक असर श्रीनगर गढ़वाल रूट की परिवहन व्यवस्था पर पड़ने लगा है। ऋषिकेश से टीजीएमओ की पौड़ीखाल और खंडोगी बस सेवाएं दो दिन से स्थगित हैं। लोकल रोटेशन के अध्यक्ष प्यार सिंह गुनसोला ने बताया कि पौड़ीखाल और खंडोगी से ऋषिकेश के लिए चलने वाली बस सेवाएं स्थगित की गई हैं। सवारियां कम हो गई हैं, इससे इन बस सेवाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है। फिलहाल लोकल रोटेशन की दो दर्जन बस सेवाएं चल रही हैं।
इंसेट....
सफर 50 रुपये महंगा हुआ
तोताघाटी में यातायात बाधित होने से ऋषिकेश से श्रीनगर, रुद्रप्रयाग आदि क्षेत्रों में जाने वाली बसों का रूट टिहरी जनपद के चंबा से वाया गडोलिया डायवर्ट किया है। रूट डायवर्ट होने के कारण करीब 60 किमी की दूरी बढ़ गई है। इसका असर प्रति यात्री किराए पर पड़ा है। बसों में अब प्रति यात्री 50 रूपये अतिरिक्त किराया लिया जा रहा है।
फोटो कैप्शन 17 आरएसके 06 ::: संयुक्त यात्रा बस अड्डे में सवारियों का इंतजार में खड़ी लोकल बसें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।