Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsBTech Student Drowns in Ganga at Mstaram Ghat Rishikesh

गाजियाबाद का बीटेक छात्र गंगा में डूबा

रविवार को लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के मस्तराम घाट पर गंगा में नहाने के दौरान 20 वर्षीय बीटेक छात्र वैभव शर्मा की डूबने से मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ ने कड़ी मेहनत के बाद उसका शव बरामद कर पोस्टमार्टम...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 9 Feb 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
गाजियाबाद का बीटेक छात्र गंगा में डूबा

लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र स्थित मस्तराम घाट पर रविवार दोपहर गंगा में नहाने के दौरान गंगा में डूबने से बीटेक छात्र की मौत हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने छात्र का शव गंगा से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया। यूपी स्थित बड़ौत निवासी बीटेक का छात्र रविवार को लक्ष्मणझूला थाना पुलिस के मुताबिक मृतक छात्र वैभव शर्मा (20) यूपी के बड़ौत शहर का रहने वाला था। वह गाजियाबाद स्थित एबीईएस कॉलेज में बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र था। वैभव अपने तीन साथियों के साथ रविवार को ऋषिकेश पहुंचा। रविवार दोपहर करीब दो बजे सभी मस्तराम गंगा घाट पर नहाने गए। नहाने के दौरान 20 वर्षीय बीटेक का छात्र वैभव शर्मा निवासी बड़ौत, यूपी डूब गया। साथियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान के लिए एसडीआरएफ को बुलाया। घंटेभर तक चले तलाशी अभियान में एसडीआरएफ ने मस्तराम घाट के नजदीक गंगा में डूबे छात्र वैभव का शव बरामद कर लिया। लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष रवि सैनी ने बताया कि घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है। मृतक छात्र के साथियों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें