दिल्ली में होल्ड कराई कोलकाता से आने वाली फ्लाइट
सोमवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बम की सूचना मिलने पर कोलकाता से आई इंडिगो फ्लाइट को दिल्ली में रोकना पड़ा। चेकिंग के बाद स्थिति सामान्य हुई और विमान अपराह्न 2:30 बजे जौलीग्रांट पहुंचा। सीआईएसएफ ने...
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सोमवार को बम की सूचना पर कोलकाता से निकली इंडिगो एयरलाइंस की सीधी फ्लाइट को दिल्ली में रोकना पड़ा। स्थिति सामान्य होने के बाद करीब डेढ़ घंटे के बाद यह विमान यात्रियों को लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचा। सोमवार दोपहर जैसे ही एयरपोर्ट पर इमरजेंसी अनाउंसमेंट हुआ, तो स्टाफ से लेकर एयरपोर्ट में मौजूद यात्रियों की अफरा-तफरी के हालात बन गए। हर कोई सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए एयरपोर्ट से बाहर निकला। सीआईएसएफ ने महज चार मिटन के भीतर से एयरपोर्ट हर हिस्से को बम स्क्वायड के माध्यम से खंगालना शुरू कर दिया। इसी बीच दोपहर 1:05 बजे कोलकाता की फ्लाइट को एयरपोर्ट के रनवे पर भी पहुंचना था, मगर बम की सूचना चलते विमान को दिल्ली में रोक दिया गया।
चेकिंग में एयरपोर्ट पर किसी तरह की विस्फोटक सामग्री नहीं मिलने पर न सिर्फ जांच एजेंसी, बल्कि एयरपोर्ट प्रशासन ने भी राहत की सांस ली, जिसके बाद एयरपोर्ट पर सभी व्यवस्था पटरी पर लौटी। अपराह्न 2: 30 बजे कोलकाता की फ्लाइट एयरपोर्ट पहुंची। वहीं, पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए एयरपोर्ट तक जाने वाले सभी मार्गों पर ट्रैफिक को बाहर ही रोक दिया। दोपहर करीब डेढ़ बजे एयरपोर्ट से सब सुरक्षित की हरी झंडी मिलने के बाद आवागमन को सुचारु किया गया।
टाइमलाइन
12:34 बजे- एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा को आधिकारिक ई-मेल पर बम होने का मैसेज मिला।
12:36 बजे- एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ की टीम एक्टिव मोड में आई। बम स्क्वाड ने एयरपोर्ट में चेकिंग शुरू की।
1:15 बजे- एयरपोर्ट में प्रशासनिक भवन, अराइवल और डिपार्चर बिल्डिंग की बम स्क्वाड ने चेकिंग पूरी की।
1:29 बजे- एयरपोर्ट में निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने ऑल क्लियर बताते हुए व्यवस्थाओं को सुचारु कराया।
रोजाना 22 विमानों का आवागमन
जौलीग्रांट एयरपोर्ट इन दिनों रोजाना 18 से 22 विमान पहुंच रहे हैं। इनमें दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, जयपुर, कुल्लू और अमृतसर के विमान शामिल हैं। विमानों के आवागमन के चलते दिन-रात एयरपोर्ट पर व्यस्तता रहती है। हर फ्लाइट में तीन दर्जन से यात्री प्रतिदिन जौलीग्रांट से विभिन्न स्थानों पर आना-जाना करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।