Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsBomb Threat at Jolly Grant Airport False Alarm Leads to Evacuation and Delays

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बम की सूचना से मचा हड़कंप

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बम की झूठी सूचना से हड़कंप मच गया। ई-मेल के माध्यम से बम होने की सूचना मिली, जिसके बाद एयरपोर्ट को खाली कराया गया। सीआईएसएफ ने सभी स्थानों की जांच की, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 9 Dec 2024 05:51 PM
share Share
Follow Us on

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बम की सूचना से हड़कंच मच गया। डायरेक्टर को ई-मेल से एयरपोर्ट के टॉयलेट में बम होने की सूचना मिली, जिसके बाद एयरपोर्ट को पूरी तरह से खाली कराया गया। एयरपोर्ट में आवागमन को भी प्रतिबंधित किया गया। सीआईएसएफ की टीम ने बम स्क्वायड के साथ एयरपोर्ट के सभी शौचालय और अन्य स्थानों की जांच की, जिसमें किसी तरह का कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। इस कारण कोलकाता से आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को करीब डेढ़ घंटे तक दिल्ली में रोकना पड़ा। वहीं, मामले में एयरपोर्ट प्रशासन की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। सोमवार को दोपहर 12:34 बजे एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा को ई-मेल पर शौचालय में बम होने की सूचना मिली। इस पर तत्काल उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया। एहतियातन एयरपोर्ट से स्टाफ समेत करीब 250 लोगों को बाहर भेजा गया। फायर बिग्रेड के साथ पुलिस भी फौरन एयरपोर्ट पर पहुंची। सीआईएसएफ की टीम ने एयरपोर्ट के प्रशासनिक भवन, अराइवल और डिपार्चर बिल्डिंग की सघन तलाशी ली। करीब एक घंटे तक चली चेकिंग में कहीं भी कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि यह फर्जी मैसेज था। एसओपी के तहत तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। एयरपोर्ट पूरी तरह से सुरक्षित है। अज्ञात के खिलाफ डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें