Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशBlood Donation Camp Organized by Indian Red Cross Society and Rotary Club in Rishikesh

रक्तदान के लिये लोगों को प्रेरित करें:चंदोला

भारतीय रेडक्रास सोसाइटी उत्तराखंड और रोटरी क्लब दिवास के सहयोग से ऋषिकेश के एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 12 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। चिकित्सा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 24 Nov 2024 04:31 PM
share Share

भारतीय रेडक्रास सोसाइटी उत्तराखंड तथा रोटरी क्लब दिवास के संयुक्त तत्वावधान में एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के ब्लड बैंक में एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 12 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। रविवार को रक्तदान शिविर में राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पीके चंदोला ने कहा कि एक रक्तदाता अपना रक्तदान कर तीन लोगों को जीवन दान देता है। रक्तदान महादान है। इसलिए सभी को अपना रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने क्लब से लोगों को रक्तदान के लिये प्रेरित करने को कहा। इस अवसर पर चिकित्सालय के डॉ. एमके पांडेय, भारतीय रेडक्रास सोसाइटी उत्तराखंड के समन्वयक ओम प्रकाश गुप्ता, नगर समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ऋषिकेश परिक्षेत्र मनोज कुमार गुप्ता, आचार्य मनुश्री, रोटरी क्लब दिवास की अध्यक्ष तनु जैन, रो राजीव गर्ग, अक्षित अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, ज्योति मदान, पूनम चौहान आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें