Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशBJP Urges Installation of Semiconductor Plant at IDPL for Job Creation in Uttarakhand

आईडीपीएल में सेमी कंडक्टर प्लांट लगे

भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा सदस्य डॉ. कल्पना सैनी से आईडीपीएल में सेमी कंडक्टर प्लांट लगाने की अपील की है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और प्लांट के बकाया मामलों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 22 Nov 2024 05:51 PM
share Share

भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा सदस्य डॉ. कल्पना सैनी से आईडीपीएल में सेमी कंडक्टर प्लांट लगाने की गुहार लगाई है। बताया कि इसका पूरा इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार होने के कारण खर्च भी कम आएगा और प्लांट लगने से युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राणा ने बताया कि आईडीपीएल प्लांट ऋषिकेश के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की प्लांट पर काफी बकाया राशि है। जिससे उन्हें दिक्कतें आ रही हैं। आईडीपीएल प्लांट की 103 एकड़ भूमि जिसमें प्लांट संचालित होता था, वह देखरेख के अभाव में बेकार हो रहा है। प्लांट से मशीनरी भी चोरी हो रही है, जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। जिलाध्यक्ष ने सांसद से प्लांट में सेमी कंडक्टर प्लांट लगाने की पैरवी की। बताया कि इससे उत्तराखंड के विकास के साथ रोजगार सृजन का माध्यम भी बनेगा। पत्र भेजने वालों में जिला उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष देवेन्द्र नेगी, महामंत्री दीपक धमीजा आदि शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें