Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशBJP give ticket to weak candidate in my place said Charu Kothari

भाजपा ने मेरी जगह कमजोर प्रत्याशी को दिया टिकट: चारू कोठारी

भाजपा की ऋषिकेश नगर निगम की बागी प्रत्याशी चारू कोठारी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए नगर निगम के चुनाव में कमजोर प्रत्याशी उतारने का आरोप लगाया है। चारू कोठारी ने अपने निवास स्थान पर पत्रकारों...

ऋषिकेश, लाइव हिन्दुस्तान टीम Wed, 24 Oct 2018 03:54 PM
share Share
Follow Us on

भाजपा की ऋषिकेश नगर निगम की बागी प्रत्याशी चारू कोठारी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए नगर निगम के चुनाव में कमजोर प्रत्याशी उतारने का आरोप लगाया है। चारू कोठारी ने अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी के स्तर पर कराए गए सर्वे में उनका नाम सबसे ऊपर था, लेकिन अचानक टिकट किसी ओर को दे दी गई।

चारू कोठारी ने कहा की मेरा टिकट भाजपा के टिकट आवंटन कमेटी में अंतिम समय तक था, लेकिन अंतिम समय में लिस्ट से हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि वह अब निर्दलीय सीट से चुनावी मैदान पर उतरेंगी। पत्रकारों से बातचीत के दौरान सैकड़ों समर्थक श्रीमती चारू कोठारी के निवास पर पहुंचे थे।

मंगलवार को भाजपा से बागी प्रत्याशी चारू कोठारी ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने उनकी अनदेखी की। उनका नाम सूची में सबसे आगे था, लेकिन अंतिम समय में उनका टिकट काट दिया गया। इसलिए उन्होंने जनता की अदालत में जाने का निर्णय लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें