भाजपा ने मेरी जगह कमजोर प्रत्याशी को दिया टिकट: चारू कोठारी
भाजपा की ऋषिकेश नगर निगम की बागी प्रत्याशी चारू कोठारी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए नगर निगम के चुनाव में कमजोर प्रत्याशी उतारने का आरोप लगाया है। चारू कोठारी ने अपने निवास स्थान पर पत्रकारों...
भाजपा की ऋषिकेश नगर निगम की बागी प्रत्याशी चारू कोठारी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए नगर निगम के चुनाव में कमजोर प्रत्याशी उतारने का आरोप लगाया है। चारू कोठारी ने अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी के स्तर पर कराए गए सर्वे में उनका नाम सबसे ऊपर था, लेकिन अचानक टिकट किसी ओर को दे दी गई।
चारू कोठारी ने कहा की मेरा टिकट भाजपा के टिकट आवंटन कमेटी में अंतिम समय तक था, लेकिन अंतिम समय में लिस्ट से हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि वह अब निर्दलीय सीट से चुनावी मैदान पर उतरेंगी। पत्रकारों से बातचीत के दौरान सैकड़ों समर्थक श्रीमती चारू कोठारी के निवास पर पहुंचे थे।
मंगलवार को भाजपा से बागी प्रत्याशी चारू कोठारी ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने उनकी अनदेखी की। उनका नाम सूची में सबसे आगे था, लेकिन अंतिम समय में उनका टिकट काट दिया गया। इसलिए उन्होंने जनता की अदालत में जाने का निर्णय लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।