केदारनाथ और महाराष्ट्र की जीत पर मनाया जश्न
भाजपा कार्यकर्ताओं ने केदारनाथ और महाराष्ट्र में जीत का जश्न मनाया। उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और आतिशबाजी की। पार्टी नेताओं ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री मोदी की विकास नीति का प्रमाण है।...
केदरानाथ और महाराष्ट्र में भाजपा की जीत पर शनिवार को भाजपाइयों ने जमकर आतिशबाजी की। उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार भी किया। कहा कि यह जीत इस बात का प्रमाण है कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आगे बढ़ना चाहती है। उनके हाथों ही विकसित भारत का सपना साकार होगा। केदारनाथ सीट के उपचुनाव और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे में भाजपा की जीत पर भाजपा कार्यकर्ता जश्न में डूब गए। रेलवे रोड स्थित जिला कार्यालय पर इकट्ठा होकर कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की। जिलाध्यक्ष रविंद्र सिह राणा ने कहा कि केदारनाथ और महाराष्ट्र की जीत जनता की जीत है। केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी और राज्य में सीएम धामी का कुशल नेतृत्व और विकास पर जनता ने फिर से मुहर लगाई है। कहा कि विपक्षी ने गुमराह करने का काफी प्रयास किया, लेकिन जनता भाजपा की विकास नीति से जुड़ी रही। जिला सहप्रभारी नलिन भट्ट ने कहा कि जनता कांग्रेस के काले कारनामों को जान चुकी है। जश्न मनाने वालों में जिला उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी,प्रतीक कालिया, महामंत्री दीपक धमीजा, राजकुमार राज, दिनेश सती,गणेश रावत, बृजेश चंद्र शर्मा, इंद्रकुमार गोदवानी, जयंत किशोर शर्मा, कपिल गुप्ता, शिव कुमार गौतम, पवन शर्मा, नितिन सक्सेना, एकांत गोयल, आशु डंग ,अविनाश भारद्वाज, सुरेंद्र कक्कड़, राजू नरसिम्हा, रमेश अरोडा, प्रदीप कोहली, रोमा सहगल आदि शामिल रहे।
----
डोईवाला में भी भाजपा ने मनाई खुशियां
डोईवाला। भाजपा की केदारनाथ और महाराष्ट्र में जीत पर डोईवाला में भी कार्यकर्ताओं ने खूब खुशियां मनाई। क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि जीत के लिए विशेष तौर पर मातृशक्ति का आभार जताया। उन्होंने केदारनाथ में आशा नौटियाल को बतौर विधायक चुनने पर इसे महिलाओं की जीत बताया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास की दूरगामी सोच और जनहित का ही यह परिणाम है कि जनता ने भाजपा को जीत के रूप में आशीर्वाद दिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, मनीष नैथानी, संपूर्ण सिंह रावत, ईश्वर चंद अग्रवाल, रवींद्र बेलवाल, मनमोहन नौटियाल, विनय कंडवाल, ईश्वर रौथाण, भगत सिंह बिष्ट, संदीप नेगी, चन्द्र बल्लभ लखेड़ा, मनीष क्षेत्री, जेपी गैरोला, विक्रम नेगी, संतोशी बहुगुणा, हिमांशु, हिमांशु राणा, प्रदीप नेगी, मनीष यादव, सुखदेव चौहान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।