Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsBikram driver returned a bag full of rupees

विक्रम चालक ने यात्री का रुपयों से भरा बैग लौटाया

ईमानदारी का परिचय देते हुए विक्रम चालक ने रुपये से भरा बैग उसके मालिक को लौटाया। बैग में 23 हजार रुपये नगद, मोबाइल, चेकबुक और जरूरी कागजात रखे थे। बैग मिलने पर यात्री ने विक्रम चालक का आभार...

हिन्दुस्तान टीम रिषिकेषMon, 27 May 2019 12:25 AM
share Share
Follow Us on

ईमानदारी का परिचय देते हुए विक्रम चालक ने रुपये से भरा बैग उसके मालिक को लौटाया। बैग में 23 हजार रुपये नगद, मोबाइल, चेकबुक और जरूरी कागजात रखे थे। बैग मिलने पर यात्री ने विक्रम चालक का आभार जताया।

रविवार को गुजरात के गोधरा जिले से 35 सदस्यों का एक दल तीर्थनगरी घूमने आया था। जिनका सफर के दौरान रुपये से भरा बैग विक्रम में छूट गया। विक्रम में लावारिस हालत में बैग मिलने पर चालक संजय चौहान ने यूनियन पदाधिकारियों को सूचित किया। चालक ने ईमानदारी का परिचय दिखाते हुए बैग में रखे मोबाइल को चार्ज किया, फिर बैग मालिक का नंबर निकाल संपर्क साधा। मुनिकीरेती स्थित विक्रम यूनियन के कार्यालय में बुलाकर यात्री को रुपयों से भरा बैग लौटा दिया। बैग मालिक किशोर चौहान और उसके पुत्र गुंजन चौहान को उनका बैग और रुपये सहित सामान मिलने पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने बैग लौटाने पर विक्रम चालक संजय चौहान आभार भी जताया। विक्रम यूनियन के अध्यक्ष फेरू जगवानी ने बताया कि चालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि यात्रियों का सामान मिलने पर उनसे संपर्क लौटा दिया जाए, ताकि तीर्थयात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें