Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशBeautify Chowk-intersections Officer Premchand Aggarwal

चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण करें अधिकारी: प्रेमचंद अग्रवाल

विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने एमडीडीए को ऋषिकेश में मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने के निर्देश दिए। एमडीडीए व ऋषिकेश प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक में सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाने, चौक चौराहों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 14 Feb 2020 11:47 PM
share Share

विस अध्यक्ष ने एमडीडीए व ऋषिकेश प्रशासन की बैठक में दिए निर्देश

विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने एमडीडीए को ऋषिकेश में मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने के निर्देश दिए। एमडीडीए व ऋषिकेश प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक में सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाने, चौक चौराहों के सौंदर्यीकरण समेत अन्य विकास कार्य करने के निर्देश दिए।

विधानसभा में शुक्रवार को हुई बैठक में स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का क्षेत्र अब एमडीडीए में मर्ज हो चुका है। ऐसे में ऋषिकेश में जो विकास कार्य एचडीए करा रहा था, उन्हें अब एमडीडीए के माध्यम से शुरू कराया जाए। ऋषिकेश में पार्किंग की बड़ी समस्या है, इसे बड़े स्तर पर कार्य योजना बना दूर किया जाए। इसके लिए नगर निगम की भूमि पर मल्टीस्टोरी पार्किंग का निर्माण किया जाए। सड़कों पर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएं। नेपाली फार्म, श्यामपुर, खैरी कला, गुमानीवाला, मनसा देवी, आईडीपीएल, डिग्री कॉलेज में बस स्टॉप निर्माण के साथ ही फैंसी लाइटें लगाई जाएं।

त्रिवेणी घाट, आस्था पथ के अधूरे सौंदर्यीकरण को पूरा किया जाए। तहसील चौक, कोयल घाटी चौक, संयुक्त बस अड्डा, चंद्रभागा चौक के सौंदर्यीकरण को पहले से ही बनी योजना को मूर्त रूप दिया जाए। ऋषिकेश के आवास विकास, गंगा नगर, ऋषिलोक कॉलोनी स्थित पार्कों को भी सुधारा जाए। एमडीडीए के उपाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि देहरादून स्मार्ट सिटी की तर्ज पर ऋषिकेश में आस्थापथ की दीवारों पर अध्यात्म से जुड़ी पेंटिंग कराईं जाएंगी। नगर निगम के साथ समन्वय बना कर मल्टीस्टोरी पार्किंग तैयार की जाएगी। बैठक में एमडीडीए सचिव एसएल सेमवाल, मुख्य नगर आयुक्त ऋषिकेश नरेंद्र सिंह, एसडीएम प्रेम लाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें