Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशAyushman Bhav Health Scheme Launched for Seniors Over 70 at AIIMS Rishikesh

आयुष्मान भव योजना से एम्स ऋषिकेश में इलाज शुरू

एम्स ऋषिकेश में 70 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए 'आयुष्मान भव स्वास्थ्य योजना' लागू की गई है। इस योजना के तहत पहले मरीज के रूप में 71 वर्षीय योगेन्द्र प्रसाद का पंजीकरण हुआ है। उन्हें मुफ्त इलाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषWed, 30 Oct 2024 06:03 PM
share Share

70 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए 'आयुष्मान भव स्वास्थ्य योजना' को एम्स ऋषिकेश में लागू कर दिया गया है। एम्स अस्पताल में बुधवार को इस योजना का पहला मरीज पंजीकृत किया गया। रोगी का सम्पूर्ण इलाज केन्द्र सरकार की इस योजना के तहत सरकारी दरों पर पूरी तरह निःशुल्क किया जाएगा। बुधवार को एम्स ऋषिकेश में आयुष्मान भवन स्वास्थ्य योजना के तहत पहला रोगी पंजीकृत किया गया। यूपी के गोरखपुर जनपद के महाराजगंज इलाके के रहने वाले 71 वर्षीय बुजुर्ग योगेन्द्र प्रसाद को अस्पताल के डे-केयर वार्ड में भर्ती किया गया। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी रोगियों के निःशुल्क इलाज की व्यवस्था निर्धारित कर दी गयी है। चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने बताया कि यह योजना सभी बुजुर्गों के लिए है। चाहे उनकी आमदनी कुछ भी हो। इस योजना के तहत पंजीकृत किए गए पहले रोगी योगेन्द्र प्रसाद को पेट में लीवर कैंसर की शिकायत है। मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के तहत भर्ती किए अए इस रोगी का पहले दिन कीमोथेरेपी प्रक्रिया से इलाज शुरू कर दिया है। मौके पर डीन एकेडेमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, उप निदेशक (प्रशासन) ले. कर्नल अमित पराशर, आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ. मोहित धींगरा, संजय त्रिपाठी, महेश कोठारी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें