Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsAyushman Bharat Digital Mission ABHA QR Code Benefits Over 300 000 Patients at AIIMS Rishikesh

ओपीडी पंजीकरण की लाइन से छुटकारा दिला रही आभा

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत आभा क्यूआर कोड आधारित सुविधा से एम्स ऋषिकेश में तीन लाख से अधिक रोगियों ने लाभ उठाया है। इस सुविधा से ओपीडी पर्चा बनवाने में घंटों की कतार से बचा जा सकता है। आभा ऐप से...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 13 Jan 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत आभा क्यूआर कोड आधारित स्कैन एंड शेयर सुविधा रोगियों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है। एम्स ऋषिकेश में पिछले दो वर्षों के दौरान तीन लाख दो हजार से अधिक रोगियों ने इस सुविधा का लाभ उठाया है। इस सुविधा से लोगों को अब ओपीडी पर्चा बनवाने के लिए घंटों तक लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ता है। एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने कहा कि संस्थान में आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट (आभा) के क्यूआर कोड आधारित काउंटर सुविधा 26 नवम्बर 2022 में शुरू हुई थी। उत्तराखंड में एम्स ऋषिकेश पहला सरकारी स्वास्थ्य संस्थान है, जहां मरीजों के पंजीकरण के लिए यह डिजिटाइजेशन व्यवस्था सबसे पहले अमल मे लाई गई थी। तब से अब तक एम्स अस्पताल में 3 लाख 2 हजार से अधिक लोग आभा आईडी से जुड़ चुके हैं और उन्होंने अपना ओपीडी पर्चा बनवाने में इस डिजिटल तकनीक आधारित का लाभ उठाया है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत केवल इलाज करवाने वाले रोगियों की आभा आईडी ही नहीं बनाई जाती है, बल्कि अस्पताल के हेल्थ प्रोफेशनल चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ को भी इस योजना से जोड़ा गया है। विभागीय जानकारी के अनुसार, अभी तक 2 हजार 279 हेल्थ प्रोफेशनलों का इसमें पंजीकरण किया जा चुका है। इसके अलावा संस्थान की ओर से 3 लाख 65 हजार मरीजों का हेल्थ रेकॉर्ड डिजिटल लिंक्ड भी कर दिया गया है। उन्होंने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन योजना को जन-जन के स्वास्थ्य का आधार बताया।

..................

यह हैं आभा के फायदे

एम्स में आभा योजना के नोडल ऑफिसर डॉ. भरत भूषण भारद्वाज ने बताया कि आभा ऐप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति किसी भी अस्पताल में क्यूआर कोड स्कैन करके अपना पर्चा बनवा सकता है। इसके साथ ही अपने सभी प्रकार के हेल्थ रिकॉर्ड अपने मोबाइल में आभा ऐप के माध्यम से देख सकता है। आभा एबीडीएम योजना पूरी तरह से लागू होने के बाद मरीज को अपने स्वास्थ्य दस्तावेजों को साथ में ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आभा ऐप के माध्यम से चिकित्सक उनके स्वास्थ्य दस्तावेजों का अवलोकन कर सकेंगे।

यह है व्यवस्था

इलाज के लिए आने वाले मरीजों को एम्स के प्रवेश गेट नम्बर- 3 तथा ओपीडी एरिया में प्रदर्शित क्यूआर कोड के माध्यम से मोबाइल से आभा ऐप डाउनलोड करना होता है। योजना के समन्वयक कमल जुयाल ने बताया कि ऐप डाउनलोड करने के बाद मोबाइल कैमरे से पंजीकरण काउंटर क्षेत्र में प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन करने पर उनके मोबाइल ऐप पर ओपीडी का पंजीकरण नम्बर आता है। इसे टोकन नंबर कहते हैं। टोकन नंबर को दिखाकर ओपीडी खिड़की में मौजूद स्टाफ से अपना पंजीकरण पर्चा बनवाया जा सकता है। इस प्रक्रिया में संस्थान के सेवावीरों की टीम विशेष मदद करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें