Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsAyush Ministry Conducts Nature Assessment Camp for 250 Central Security Forces at Jolly Grant Airport

250 जवानों का प्रकृति परीक्षण किया

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आयुष मंत्रालय के अभियान के तहत 250 केंद्रीय सुरक्षा बलों का प्रकृति परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। हिमालयीय आयुर्वेदिक पीजी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने जवानों को उनकी प्रकृति...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 17 Jan 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा आयोग आयुष मंत्रालय भारत सरकार के अभियान देश का प्रकृति परीक्षण के अन्तर्गत शिविर लगा। जिसमें केंद्रीय सुरक्षा बलों के 250 जवानों का प्रकृति परीक्षण किया गया। शुक्रवार को हिमालयीय आयुर्वेदिक पीजी मेडिकल कालेज डोईवाला के चिकित्सकों ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रकृति परीक्षण शिविर लगाया। जिसमें चिकित्सकों ने केंद्रीय सुरक्षा बलों के 250 से अधिक जवानों का प्रकृति परीक्षण किया। साथ ही जवानों को उनकी प्रकृति के अनुरूप दिनचर्या, आहार विहार के विषय में बताया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार झा ने कहा कि यह अभियान आयुष मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है। जो 31 जनवरी तक चलेगा। शिविर में डॉ. श्रीमंत, डॉ. अपेक्षा, डॉ. काव्या, डॉ. निधि, डॉ. पूनम, डॉ. भाग्यलक्ष्मी, डॉ. पूजा, डॉ. रंजना, डॉ. निहारिका, डॉ. दीक्षा, डॉ. हर्ष आदि ने सेवाएं दी। मौके पर सीआईएसएफ अधिकारी केसी श्रीवास्तव, भारतीय चिकित्सा परिषद अध्यक्ष डॉ. जेएन नौटियाल, अभियान के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. डीके श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें