Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशAwareness for Eye Donation Grows in Society Families Donate Eyes of Deceased

तीन लोगों की आंखें करेगी छह अंधेरी जिंदगियां रोशन

समाज में नेत्रदान के प्रति जागृति बढ़ रही है। हाल ही में, बीना गुप्ता, महेंद्र पाल धींगड़ा और सुभाष चंद्र के निधन पर उनके परिजनों ने नेत्रदान किया। ऋषिकेश आई बैंक ने 371 नेत्रदान कराए हैं, जिससे 742...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 23 Nov 2024 05:41 PM
share Share

समाज में नेत्रदान के लिए जागृति आ रही है। लोग नेत्रदान के महत्व को समझने लगे हैं। शनिवार को बीना गुप्ता, महेंद्र पाल धींगड़ा और सुभाष चन्द्र के निधन पर परिजनों ने नेत्रदान को सर्वोपरि समझ कर नेत्रदान कराया। नेत्रदान कार्यकर्ता व लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग के अनुसार मनीराम मार्ग निवासी वीना गुप्ता के निधन पर परिजनों ने सामाजिक कार्यकर्ता पंकज गुप्ता और अश्विनी गुप्ता के माध्यम से नेत्रदान टीम को सूचित किया। इसी प्रकार जीवनी मार्ग निवासी महेंद्र पाल धींगड़ा के निधन पर ऋषि चावला और राकेश रावल के द्वारा नेत्रदान की स्वीकृति प्रदान की गई। गत दिवस अद्वेतानंद मार्ग निवासी सुभाष चंद के निधन पर परिजनों ने नेत्रदान कराया। ऋषिकेश आई बैंक एम्स हॉस्पिटल की नेत्रदान की रेस्क्यू टीम ने उनके निवास पर जाकर कार्निया प्राप्त किया। नेत्रदान महादान हरिद्वार ऋषिकेश के प्रभारी अनिल अरोड़ा के अनुसार मिशन द्वारा अब तक 371 व्यक्तियों के नेत्रदान कराए जा चुके हैं, जिससे 742 व्यक्ति लाभान्वित हो चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें