Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsAunt and nephew injured in an accident

हादसे में मामी और भांजा घायल

तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मामी और भांजा गंभीर घायल हो गए। घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया है। वहीं, हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषThu, 28 Jan 2021 05:30 PM
share Share
Follow Us on

ऋषिकेश। हमारे संवाददाता

तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मामी और भांजा गंभीर घायल हो गए। घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया है। वहीं, हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 11 बजे एक बाइक रानीपोखरी की ओर से ऋषिकेश आ रही थी। इसी बीच नटराज चौक के समीप पीछे से आ रहे एक बेलगाम ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक चला युवक छिटककर सड़क पर जा गिरा, जबकि पिछली सीट पर सवार महिला के दाहिने पैर को कुचल दिया।

हादसा होने पर चीख पुकार मच गई। एकत्रित हुए लोगों ने घायलों को संभाला और 108 आपातकालीन एंबुलेंस की मदद से एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया। एंबुलेंस ईएमटी अखंड प्रताप ने घायलों की पहचान मनोरमा (50) और अर्जुन (28) निवासी डांडा, थानो, देहरादून के रूप में कराई। रिश्ते में दोनों घायल मामी और भांजा हैं। बताया कि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा कर दिया है। पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

फोटो-29 आरएसके 6 ऋषिकेश में नटराज चौक के पास सड़क दुर्घटना में घायल महिला को ले जाती 108 एंबुलेंस सेवा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें