Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsAnnual event at Tulsi Manas Temple honors yoga practitioners

उत्कृष्ट कार्य करने वाले योग साधकों का सम्मान

तुलसी मानस मंदिर में रामायण प्रचार समिति के वार्षिकोत्सव के पांचवें दिन मंगलवार को आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले योग साधकों को सम्मानित किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषTue, 6 Aug 2024 04:41 PM
share Share
Follow Us on

तुलसी मानस मंदिर में रामायण प्रचार समिति के वार्षिकोत्सव के पांचवें दिन मंगलवार को आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले योग साधकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे अंतरराष्ट्रीय संत योगी आशुतोष ने कहा कि रामायण ने मनुष्य को बहुत कुछ सीख दी है। रामायण हमें सदमार्ग पर चलना सिखाती है। इस तरह के आयोजन जहां समाज को अपने धर्म और संस्कृति से जोड़ने का काम करते हैं, वहीं युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए भी प्रोत्साहित करते हैं। इसके बाद योगी आशुतोष महाराज, संस्कार योगशाला के डॉ. आचार्य नवीन जोशी, तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने विभिन्न क्षेत्र के योगसाधकों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में संस्कृति शिक्षा के क्षेत्र में सरोज शर्मा, योग अध्यात्म शिक्षा के क्षेत्र में उषा रयाल, पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में राम गोपाल पलिया, नुक्कड नाटक के जरिए नशा मुक्ति जनजागरूकता के लिए अजीत चमोली, मोहित नौटियाल, अंशुल पांडे, वंश भट्ट, अभिषेक कुलियाल, मानस डबराल, शिवम दिक्षित, ज्योतिष कर्मकांड के लिए अभियांशु रयाल, आचार्य सतीश घड़ियाल, रामचंद्र को सम्मानित किया गया। मौके पर कथा वाचक आचार्य दीपक बधानी महाराज, गजेंद्र कंडियाल, राजेश कुमार थपलियाल, आसाराम व्यास, विशाल मणि पैन्यूली, गुरु प्रसाद बिजल्वाण, शिव प्रसाद कुकरेती, अशोक कुमार अरोड़ा, राजीव शर्मा, रमाकांत भारद्वाज, कैलाश भट्ट आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें