Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsAMSI Rishikesh Hosts B Sc Nursing Oath Ceremony 2024 Commitment to Patient Care

एम्स में कॉलेज ऑफ नर्सिंग के नए बैच ने ली शपथ

एम्स ऋषिकेश में 2024 बैच के बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुखपाल कौर ने नर्सों से सहानुभूति और उच्च गुणवत्ता वाली सेवाओं का प्रदर्शन करने की अपील की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषThu, 24 Oct 2024 06:12 PM
share Share
Follow Us on

एम्स ऋषिकेश के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में वर्ष 2024 बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग प्रथम वर्ष के नए बैच का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एजुकेशन पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ की प्रिंसिपल प्रोफेसर सुखपाल कौर ने कहा कि यह उत्सव पेशे के प्रति खुद को प्रतिबद्ध करने और रोगी की देखभाल की जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने जोर दिया कि नर्सों को रोगियों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार का प्रदर्शन करना चाहिए। गुरुवार को एम्स संस्थान की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रोफेसर मीनू सिंह, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एजुकेशन पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ की प्रिंसिपल प्रोफेसर सुखपाल कौर और विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने संयुक्त रूप से समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर बीएससी तृतीय वर्ष नर्सिंग की छात्रा अनित्रा उन्नी ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यकारी निदेशक और सीईओ प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि एम्स ऋषिकेश का उद्देश्य लोगों को बीमारी से मुक्त करना है। उन्होंने नर्सिंग शिक्षा में अधिकारी जैसी गुणवत्ता लाने का सुझाव दिया। कहा नर्सिंग एक विशिष्ट पेशा है, जिसमें टीम वर्क की आवश्यकता होती है और इसमें एक नेता अथवा नेतृत्व क्षमता के गुणों को विकसित किया जाना चाहिए। प्राचार्य नर्सिंग कॉलेज प्रो. स्मृति अरोड़ा ने नर्सिंग कॉलेज और विद्यार्थियों की अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कहा कि यह शपथ एक औपचारिक वायदा है कि नर्सें उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने, नर्सिंग सेवा की गरिमा बनाए रखने के लिए नैतिकता व जिम्मेदारी से प्रयासरत रहेंगी। डीन एकेडमिक्स प्रो. जया चतुर्वेदी ने नर्सिंग छात्राओं को अपने पेशेवर विकास के लिए जितना हो सके उतना बेहतर सीखने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं को ए, बी, सी और डी यानी उपलब्धता और उपस्थिति, व्यवहार, करुणा और अनुशासन का पालन करने की सलाह दी। चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल ने नर्सिंग कॉलेज की उपलब्धियों को काबिलेगौर बताया व उनकी सराहना की। उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने नर्सिंग छात्राओं से आह्वान किया कि नए सफर में प्रगतिशील होकर आगे बढ़ते रहना, शिक्षा लेकर इस मंदिर में सेवा करते रहना जरूरी है। उन्होंने छात्राओं को ड्यूटी के दौरान आत्मरक्षा और सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। प्रोफेसर स्मृति अरोड़ा के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल की शपथ ली। इस दौरान नर्सिंग विद्यार्थियों ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन पर आधारित एक रोल प्ले भी किया। समारोह में ऋषि नर्सिंग न्यूजलेटर का विमोचन भी किया गया, जिसमें गत वर्ष एम्स नर्सिंग कॉलेज की विभिन्न गतिविधियों को शामिल किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें