पुरातन छात्राएं विद्या भारती की प्रमुख आयाम
सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज 14 बीघा में पुरातन छात्रा सम्मेलन आयोजित हुआ। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजेंद्र पांडे ने विद्यालय की पूर्व छात्राओं की सेवाओं की सराहना की। शालिनी रावत, योगिता...
सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज 14 बीघा में पुरातन छात्रा सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें पुरातन छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए। रविवार को जयदेव प्रसाद उमादत्त कुड़ियाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज 14 बीघा मुनिकीरेती में पुरातन छात्रा सम्मेलन आयोजित हुआ। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास राजेंद्र पांडे ने पुरातन छात्राओं को विद्या भारती के प्रमुख चार आयामों में सबसे महत्त्वपूर्ण आयाम बताया। कहा कि विद्यालय की पूर्व छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रही हैं, जो गर्व की बात है। पूर्व छात्राओं में शालिनी रावत, योगिता रावत और जानवी वैद्य ने अपने अनुभव साझा किए। मौके पर प्रदीप रावत, कविता नेगी, रेणू भट्ट, उषा घिल्डियाल, अर्चना उनियाल, विनीता बिजल्वाण, शांति प्रकाश पांडेय, सतीश रतूड़ी, कविता ध्यानी, आशा असवाल, नमिता सेमवाल, रंजना रावत, बिन्दु, सीमा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।