किसान सभा 27 जनवरी से चलाएगी सदस्यता अभियान
अखिल भारतीय किसान सभा प्रदेश में 27 जनवरी से 10 फरवरी तक सदस्यता अभियान चलाएगी। इस अभियान का उद्देश्य हर ग्राम में किसानों को जोड़ना है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवाण ने संगठन को मजबूत...
अखिल भारतीय किसान सभा को मजबूत करने के लिए प्रदेश में 27 जनवरी से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें प्रत्येक ग्राम में किसानों को जोड़ा जाएगा। सोमवार को डोईवाला गन्ना सोसायटी के किसान भवन में अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक हुई। प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवाण ने कहा कि तमाम क्षेत्रों में संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान 27 जनवरी से 10 फरवरी चलाया जाएगा। जिसमें सभी को अपनी भागीदारी देनी होगी। प्रत्येक ग्राम में कमेटियां बनाई जाएं और उन्हें मजबूत किया जाए। उन्होंने डोईवाला गन्ना मिल से निकलने वाली खोई और जंगली हाथियों से हो रहे फसलों के नुकसान को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सरकार एवं मिल प्रशासन चीनी मिल से निकलने वाली खोई को लेकर कार्य करे। इसके अलावा किसानों की फसलों को वन्य जीवों से बचाया जाए। अन्यथा किसान सभा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। इस दौरान पूर्व पीएम डा. मनमोहन सिंह के निधन को लेकर शोक जताया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर सभा के जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह, सचिव याकूब अली, शिव प्रसाद देवली, राजेंद्र पुरोहित, ताजेन्द सिंह, जसवीर सिंह, हरबंस सिंह, हरीश कुमार शर्मा, सत्यपाल, अनूप कुमार पाल, सरजीत सिंह, दयाराम, प्रेम सिंह पाल, साधुराम, सुरेंद्र सिंह, जसवीर सिंह, पूरण सिंह, जगजीत सिंह, गुरचरण सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।