एम्स का गांवों में जागरूकता अभियान शुरू
एम्स ऋषिकेश आउटरीच सेल के उन्नत भारत अभियान के तहत समाज में विश्वव्यापी कोविड-19 महामारी को लेकर जनजागरूकता मुहिम शुरू हो गई...
एम्स ऋषिकेश आउटरीच सेल के उन्नत भारत अभियान के तहत समाज में विश्वव्यापी कोविड-19 महामारी को लेकर जनजागरूकता मुहिम शुरू हो गई है। इसके लिये क्षेत्र के समीपवर्ती पांच गांवों का चयनित किया गया है। जिसमें लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करने के साथ सेनेटाइजर व मास्क बांटे जाएंगे।एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रविकांत ने बताया कि समाज में कोरोना के प्रति जनजागरूकता आवश्यक है। विश्वव्यापी महामारी के इस विकट समय में कम्यूनिटी का सहयोग व सहभागिता जरूरी है। एम्स संस्थान ने कोविड-19 के मद्देनजर पांच गांवों को चिह्नित किया है। जिनमें रानीपोखरी, थानो, लालतप्पड़, गंगाभोगपुर व श्यामपुर क्षेत्र शामिल हैं। संस्थान के आउटरीच सेल के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने नोडल ऑफिसर डा. संतोष कुमार की अगुवाई में सबसे पहले रानीपोखरी गांव से जनजागरूकता मुहिम की शुरुआत की। लाउडस्पीकर के माध्यम से कोविड-19 महामारी को लेकर जागरूक किया गया। उन्हें इस बीमारी के कारण, लक्षण, बचाव व उपचार संबंधी जानकारियां दी गई। इस अवसर पर आउटरीच सेल की ओर से लोगों को कोविड-19 वायरस से सुरक्षा के मद्देनजर मास्क व सेनेटाइजर का वितरण भी किया गया। नोडल ऑफिसर ने बताया अभियान में बीडीसी मेंबर विजय भट्ट, ग्राम प्रधान सरिता देवी,केएस रावत, देवेंद्र रतूड़ी, अनिल के अलावा एम्स आउटरीच सेल के डा. भीमदत्त सेमवाल, विकास, हिमांशु आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।