Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशAIIMS Rishikesh to Launch Helicopter Ambulance Service on September 20

20 सिंतबर से शुरू होगी एम्स में हेली एंबुलेंस मेडिकल सेवा

एम्स ऋषिकेश में हेली एंबुलेंस सेवा 20 सितंबर से शुरू होगी। पीजीआई चंडीगढ़ के अधिकारियों ने दौरा कर इसकी विशेषता समझी। यह सेवा उत्तराखंड के लिए वरदान साबित होगी। एम्स के उप निदेशक ले. कर्नल अमित पराशर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 25 Aug 2024 11:25 AM
share Share

एम्स ऋषिकेश में हेली एंबुलेंस मेडिकल सेवा 20 सितंबर से शुरू होगी। बीते शनिवार को पीजीआई चंडीगढ़ के अधिकारियों ने एम्स ऋषिकेश का दौरा किया और जानकारी हासिल कर इसकी विशेषता समझी। पीजीआई चंडीगढ़ के डीडीए ने हेलीपैड पर मरीजों को रिसीव करने के तरीके, इसके सूचना तंत्र, कॉल और मरीज अटैंड सिस्टम के तकनीकी पहलुओं को भी जाना। एम्स ऋषिकेश के उप निदेशक (प्रशासन) ले. कर्नल अमित पराशर ने केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा द्वारा 20 सितंबर को एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन किया जाना प्रस्तावित है। यह हेली एंबुलेस सेवा समूचे उत्तराखंड के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होगी। दौरे के दौरान एम्स ऋषिकेश के उप निदेशक (प्रशासन) ले. कर्नल अमित पराशर पीजीआई चंडीगढ़ के उप निदेशक पंकज राय (आईएएस) को हेली एम्बुलेंस सेवा के संचालन सम्बंधित सभी जानकारियों से अवगत कराया। दोनों संस्थानों के उच्चाधिकारियों ने इस विषय पर व्यापक चर्चा की और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में इसे लाभकारी बताया। पीजीआई चंडीगढ़ के उप निदेशक ने एम्स ऋषिकेश के हेलीपैड और ट्रामा सेंटर स्थित हेली एंबुलेंस मेडिकल सर्विस के कंट्रोल रूम में सिस्टम के संचालन की जानकारी हासिल की। हेली एम्बुलेंस सेवा के इंचार्ज और एम्स के ट्रॉमा सर्जन डॉक्टर मधुर उनियाल ने हेली एंबुलेंस मेडिकल सर्विस के स्ट्रक्चर, इसके सूचना तंत्र, कार्यप्रणाली और अन्य व्यवस्थाओं की बारीकियां बताईं। इससे पूर्व 6 मार्च को मेरठ से असेंबल्ड हेली एम्बुलेंस का एम्स ऋषिकेश के हेलीपैड पर लैंडिंग और टेकऑफ के साथ ही मरीज को ट्रामा सेंटर तक लाने-ले जाने का सफल ट्रायल हो चुका है। केंद्र और राज्य सरकार की साझेदारी से संचालित होने वाली इस स्वास्थ्य सेवा के उद्घाटन को लेकर संस्थान उत्साहित है। इस अवसर पर हेली एम्बुलेंस सेवा के समन्वयक, नर्सिंग ऑफिसर शशिकांत सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें