Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsAIIMS Rishikesh Sets New Standards in Patient Care with Tele-Urology Services

चार माह में 16 सौ रोगी ले चुके टेलीयूरोलॉजी सेवा का लाभ

एम्स ऋषिकेश के यूरोलॉजी विभाग ने टेलीयूरोलॉजी सेवा के माध्यम से 1600 से अधिक रोगियों को स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया है। यह सेवा स्टेंट प्रबंधन, सर्जरी के लिए डेट लेना और फॉलो-अप देखभाल जैसी समस्याओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषWed, 25 Dec 2024 05:53 PM
share Share
Follow Us on

एम्स ऋषिकेश के यूरोलॉजी विभाग ने अपनी टेलीयूरोलॉजी सेवा के माध्यम से मरीजों की देखभाल में नए मानक स्थापित किए हैं। इस सेवा के माध्यम से विभाग ने पिछले 4 महीनों के दौरान 1600 से अधिक रोगियों को न केवल स्वास्थ्य परामर्श उपलब्ध करवाया। अपितु बड़ी संख्या में रोगियों को स्टेंट प्रबन्धन के लिए भी प्रेरित किया है। एम्स ऋषिकेश सीनियर यूरोलॉजिस्ट डॉ. अंकुर मित्तल ने बताया कि कि एम्स के यूरोलॉजी विभाग द्वारा बीते एक अगस्त को एक समर्पित हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से टेलियूरोलॉजी सेवा की शुरुआत की थी। एक अगस्त से अब तक 1600 से अधिक रोगियों को इसका लाभ मिल चुका है। इस सेवा से स्टेंट का समय पर प्रबंधन, सर्जरी के लिए डेट लेना, सर्जरी के बाद व्यापक फॉलो-अप देखभाल (जैसे यूरोलॉजिकल केंसर सम्बंधित बीमारियां, महिलाओं की पेशाब रोग से सम्बंधित समस्याएं, रीनल ट्रांसप्लांट, एवी फिस्टुला और फियोकोमोसाइटोमो ) आदि से संबन्धित समस्याओं पर चिकित्सीय परामर्श लेना, फोन द्वारा हिस्टोपैथोलॉजी रिपोर्ट की जानकारी उपलब्ध करवाना, मल्टीडिसिप्लिनरी ट्रीटमेंट का समन्वय और त्वरित पूछताछ और समाधान आदि जानकारियां उपलब्ध करवाता है। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने टेलियूरोलॉजी सेवा को बहुलाभकारी बताया।

सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक है सुविधा

एम्स की टेलीयूरोलॉजी सेवा सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे के मध्य संचालित होती है। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए विभाग द्वारा 8126542780 फोन नम्बर जारी किया गया है। विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. एके मंडल, डॉ. अंकुर मित्तल, डॉ. विकास पंवार, डॉ. दिलीप कुमार के अलावा रेजिडेंट्स डॉक्टर्स और एसएनओ दीपेश स्वामी आदि इस नम्बर फोन करने वाले प्रत्येक मूत्र रोगी को आवश्यक चिकित्सीय परामर्श देते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें