सड़क दुर्घटनाओं को लेकर को जागरूक करेगा ट्रामा रथ
एम्स ऋषिकेश ने सड़क दुर्घटनाओं की मृत्यु दर कम करने के लिए ट्रामा रथ को रवाना किया। यह रथ विभिन्न कॉलेजों और अस्पतालों में जाकर लोगों को आघात चिकित्सा के प्रति जागरूक करेगा। प्रो. मीनू सिंह ने इसे हरी...
सड़क दुर्घटनाओं के दौरान होने वाली मृत्यु दर को कम करने हेतु जन जागरूकता के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के लिए ट्रामा रथ रवाना किया। सप्ताह भर तक विभिन्न कॉलेजों और अस्पतालों में जाकर ट्रामा विभाग के हेल्थ केयर वर्कर आघात चिकित्सा के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे। एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ट्रॉमा रथ को रवाना किया। इसके साथ ही उन्होंने संस्थान के गेट नंबर 2 पर साइकिल रैली को भी चीला के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि सड़कों पर वाहनों की अधिकता के कारण सड़क दुर्घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। इसके लिए जरूरी है कि आम लोगों को इन दुर्घटनाओं को कम करने के प्रति जागरूक किया जाय और मृत्यु दर को कम करने के सभी उपायों पर अमल किया जाय। ट्रामा विभाग के हेड व वरिष्ठ ट्रामा सर्जन प्रो. कमर आजम ने कहा कि आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से एम्स के ट्रामा रथ को विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।