Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsAIIMS Rishikesh Launches 24 7 Helipad Ambulance Service with Toll-Free Number

बहुत सुलभ है एम्स की हेली एम्बुलेंस मेडिकल सेवा

एम्स ऋषिकेश ने हेली एंबुलेंस सेवा के लिए टोल फ्री नंबर 18001804278 जारी किया है। यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध है। आपात स्थिति में मेडिकल रिपोर्ट की जानकारी वाट्सऐप नंबर 9084670331 पर भी प्राप्त की जा सकती...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषThu, 12 Dec 2024 07:57 PM
share Share
Follow Us on

एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस सेवा का लाभ लेने के लिए गुरुवार को टोल फ्री नंबर 18001804278 जारी कर दिया गया। चौबीस घंटे कार्य करने वाले टोल फ्री नंबर 18001804278 पर फोन करके आसानी से इस सेवा का लाभ लिया जा सकता है। इसके साथ ही आपात स्थिति में फंसे व्यक्ति की मेडिकल रिपोर्ट को देखने अथवा अन्य जानकारियां प्राप्त करने के लिए अब वाट्सऐप नंबर 9084670331 भी जारी कर दिया गया है, जिसमें संबन्धित रोगी की डिटेल भी भेजी जा सकेगी। हेली एयर एम्बुलेंस मेडिकल सेवा के नोडल अधिकारी डॉ. मधुर उनियाल ने बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ऋषिकेश) की हेली एंबुलेंस मेडिकल सेवा बीते 29 अक्तूबर 2024 को शुरू हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से इसका उद्घाटन किया था। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि इस सेवा से हम अधिकाधिक लोगों को जीवनदान देने की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संबन्धित क्षेत्र के जिलाधिकारी अथवा जिला चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से भी इस सेवा का लाभ उठाया जा सकता है।

किसे मिलेगी हेली एम्बुलेंस?

ऋषिकेश। हेली एम्बुलेंस मेडिकल सेवा के नोडल अधिकारी डॉ. मधुर उनियाल के अनुसार राज्य के पहाड़ी जनपदों के दूर-दराज के इलाकों के ऐसे लोगों, जो किसी दुर्घटना का शिकार होने के कारण गंभीर अवस्था में हों, प्रसव न हो पाने की स्थिति में संकटग्रस्त गर्भवती महिला, ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक वाले व्यक्ति, पहाड़ी से नीचे गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल व्यक्ति, किसी जंगली जानवर या व्यक्ति द्वारा किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति, उच्च हिमालयी क्षेत्रों की विषम भौगोलिक स्थिति के कारण मौसम या अन्य कारणों से संकट में फंसे व्यक्ति और जिस किसी भी वजह से अंग भंग होने या जीवन बचाने की जद्दोजहद झेल रहे व्यक्ति को एम्स पहुंचाने के लिए इस सेवा का उपयोग किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें