Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशAIIMS Rishikesh Hosts Sports Competitions Promoting Teamwork Among Medical Colleges

खेल स्पर्धा में सवश्रेष्ठ रहा एम्स ऋषिकेश

एम्स ऋषिकेश के एनेस्थिसियोलॉजी विभाग और आईएसए की ऋषिकेश शाखा ने खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। एम्स ऋषिकेश ने सर्वश्रेष्ठ खेल टीम का खिताब जीता। विभिन्न मेडिकल कॉलेजों की टीमों ने क्रिकेट, बैडमिंटन,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषWed, 9 Oct 2024 05:45 PM
share Share

एम्स ऋषिकेश के एनेस्थिसियोलॉजी विभाग और इंडियन सोसायटी ऑफ एनेस्थीसियोलॉजी (आईएसए) की ऋषिकेश शाखा के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन बुधवार को किया गया। संस्थान परिसर में आयोजित खेल स्पर्धाओं में सर्वश्रेष्ठ खेल टीम का खिताब एम्स ऋषिकेश के नाम रहा। एम्स ऋषिकेश के खेल ग्राउण्ड में आयोजित खेल प्रतिस्पर्धाओें में राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और स्वास्थ्य संस्थानों की टीमों ने प्रतिभाग किया। इन प्रतिस्पर्धाओं में क्रिकेट, बैडमिंटन, शतरंज, ट्रैक रेस, रस्साकशी और म्यूजिकल चेयर जैसी कुछ रोचक खेल शामिल रहे। उत्तराखंड सोसायटी ऑफ एनेस्थीसिया की अध्यक्ष डा. पारूल जिन्दल ने खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि एसोसिएशन से जुड़े प्रत्येक सदस्य का उद्देश्य होना चाहिए कि वह मैत्री सद्भावना को आगे बढ़ाने वाली खेल प्रतियोगिताओं की इस विरासत को आगे बढ़ाएं।

एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि युवा वर्ग सहित मेडिकल छात्र-छात्राओं के लिए यह टीम वर्क को सफल साबित करने का सबसे बेहतर अवसर है।आयोजन सचिव एम्स के एनेस्थेसिया विभाग के डा. वाईएस पयाल ने बताया कि इन खेल स्पर्धाओं में एम्स ऋषिकेश, एचआईएमएस-एसआरएचयू, राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज, महन्त इंद्रेश मेडिकल कॉलेज और जीएमसी हल्द्वानी आदि मेडिकल कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट में राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून ने मैच जीतकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। जबकि एम्स ऋषिकेश ऑल इन ऑल सर्वश्रेष्ठ खेल टीम की शील्ड अपने पास रखने में कामयाब रहा। मौके पर आयोजन अध्यक्ष प्रो. संजय अग्रवाल, सह-आयोजन सचिव डॉ. प्रवीण तलवार, डा. मृदुल धर, प्रो. अजीत कुमार, डॉ. अंकित अग्रवाल, डॉ. गौरव जैन, डॉ. अजय कुमार, डॉ. प्रियंका गुप्ता, डॉ. दीपक सिंगला, डॉ. भावना गुप्ता, डॉ. रूमा ठाकुरिया, डॉ. निकिता चौधरी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें