नुक्कड़ नाट्य प्रस्तुतियों से दिया जनसामान्य को संदेश
विश्व एंटीमाइक्रोबियल जागरूकता सप्ताह के तहत एम्स ऋषिकेश ने मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। इसका उद्देश्य एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध के बारे में जागरूकता फैलाना और अस्पतालों में नियंत्रण उपायों...
विश्व एंटीमाइक्रोबियल जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत एम्स ऋषिकेश ने मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया। एम्स अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजीव मित्तल ने बताया कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध के बारे में जनसामान्य में जागरूकता फैलाना और अस्पतालों में इसकी रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों को प्रभावी रूप से लागू करना है। सप्ताहव्यापी जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन मंगलवार को एम्स ऋषिकेश के ट्रॉमा ब्लॉक और ओपीडी पंजीकरण एरिया में जनसामान्य के लिए जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई, जिनके माध्यम से संस्थान के नर्सिंग अधिकारियों की टीम ने रोल प्ले के माध्यम से रोगियों और उनके परिजनों को संक्रमण नियंत्रण के बारे में जानकारी दी। नर्सिंग टीम ने विशेषरूप से हैंड हाइजीन (हाथों की स्वच्छता), आइसोलेशन प्रिकॉशंस (संक्रमण के नियंत्रण के उपाय) और बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट (चिकित्सा कचरे का प्रबंधन) पर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में रोगियों और उनके तीमारदारों ने भी भाग लिया। उन्होंने इन विषयों पर सवाल भी पूछे। कार्यक्रम में एम्स जनरल मेडिसिन विभाग के एडिशनल प्रोफेसर और आयोजन सचिव डॉ. प्रसन्न कुमार पंडा, सीएनओ डॉ. रीता शर्मा, मिस वंदना, डॉ. मनीष शर्मा, जिनो, जितेंद्र सहित एएनएस, एसएनओ और नर्सिंग अधिकारी मौजूद रहे। उधर, देहरादून में बीएससी नर्सिंग विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाट्य प्रस्तुति से संदेश दिया। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, थानो में बीएससी नर्सिंग विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. राखी मिश्रा, डॉ. रूचिका रानी, डॉ. सोनिया, मिस दीपिका और प्रियंका मल्होत्रा मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।