Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशAIIMS Rishikesh Expands Emergency Red Area to Enhance Critical Care Services

एम्स में गंभीर रोगियों को मिलेगा जल्द उपचार

मरीजों को बेहतर सेवा के लिए किया विस्तारकार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने किया शुभारंभ ऋषिकेश, संवाददाता। एम्स ऋषिकेश के आपातकाल चिकित्सा विभाग की

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 2 Sep 2024 02:00 PM
share Share

एम्स ऋषिकेश के आपातकाल चिकित्सा विभाग की ओर से अत्यधिक गंभीर रोगियों के लिए रेड एरिया सेवा की शुरुआत की गई है। सोमवार को इमरजेंसी रेड एरिया का कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह, डीन एकेडमिक प्रो. जया चतुर्वेदी और चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव मित्तल ने विधिवत शुभारंभ किया। कार्यकारी निदेशक ने कहा कि अस्पताल में आपात मरीजों के बढ़ते दबाव और उन्हें तत्काल व बेहतर चिकित्सा सेवा मुहैया कराने को इमरजेंसी विभाग का काम बेहतर है। उन्होंने चिकित्सकीय कार्य में टीम भावना पर जोर भी दिया। आपात चिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ. निधि कैले ने बताया कि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना ही पहला लक्ष्य है। बताया कि इमरजेंसी रेड एरिया में अभी 12 बेड की व्यवस्था थी, जिसे बढ़ाकर अब 20 बेड कर दिया गया है।

डॉ. निधि के मुताबिक रेड एरिया में विस्तार समेत अन्य तकनीकि सुविधाओं से एक समय में 35 गंभीर मरीजों को आपात चिकित्सा सुविधा मिलेगी। उपचिकित्सा अधीक्षक डॉ. भारत भूषण भारद्वाज, सह आचार्य डॉ. पूनम अरोड़ा, जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह, चीफ नर्सिंग ऑफिसर रीटा शर्मा, एएनएस महेश कुमार, एएनएस अशु, एसएनओ रवीन विश्नोई, अक्षय कुमार, सुभाष गोदारा, विनोद नौटियाल, कृष्णा खंडूड़ी, सोमनाथ, पूजा, परविंदर आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें