Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशAIIMS Rishikesh Establishes Breastfeeding Rooms to Promote Maternal and Child Health

एम्स में तीन जगहों पर शिशु स्तनपान कक्ष स्थापित

एम्स ऋषिकेश ने मातृत्व और शिशु कल्याण को प्राथमिकता देते हुए शिशु स्तनपान कक्ष स्थापित किए हैं। तीन स्थानों पर स्थापित इन कक्षों का उद्घाटन प्रो. मीनू सिंह ने किया। इससे महिलाओं को अपने बच्चों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 9 Aug 2024 11:27 AM
share Share

मातृत्व और शिशु कल्याण स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए एम्स ऋषिकेश ने शिशु स्तनपान कक्ष स्थापित किया। इस नयी पहल से महिलाओं को अपने बच्चे को दूध पिलाने में सुविधा प्राप्त होगी। शुक्रवार को एम्स ऋषिकेश में स्तनपान जागरूकता सप्ताह के तहत तीन अलग अलग स्थानों पर शिशु स्तनपान कक्ष स्थापित किए गए। जिनका उद्घाटन संस्थान की प्रभारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि स्तनपान कक्ष स्थापित हो जाने से अब माताएं अस्पताल में बिना किसी संकोच के महिलाएं अपने शिशुओं को स्तनपान करा सकेंगी। इससे उनके आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी तो होगी ही, साथ ही उन्हें स्तनपान करवाने के लिए एक गरिमापूर्ण माहौल भी प्राप्त हो सकेगा। मातृत्व और शिशु कल्याण को बढ़ावा देने के लिए सुविधाओं के साथ ही जनजागरूकता और सामाजिक समर्थन का होना बहुत जरूरी है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने कहा कि स्थापित किए गए सभी शिशु स्तनपान कक्ष पूरी तरह से सुसज्जित हैं। स्वच्छता के उचित मापदंडों सहित इन कक्षों में आरामदायक कुर्सिर्यों और अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। कहा कि शिशु स्तनपान कक्ष भू-तल पर ओपीडी काउन्टर के निकट, द्वितीय तल पर पैथोलॉजी लैब के निकट और तृतीय तल पर प्रसूता कक्ष तथा गायनी वार्ड के निकट स्थापित किया गया है। मौके पर डीन एकेडेमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, नियोनोटॉलाजी विभाग की हेड प्रो. श्रीपर्णा बासु, कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिंसीपल प्रो. स्मृति अरोड़ा, असिस्टेंन्ट प्रो. सुमन चौरसिया, चीफ नर्सिंग अधिकारी रीटा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें