Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशAIIMS Rishikesh Doctors Protest Over Kolkata Trainee Doctor Murder Demand Stricter Laws

एम्स के डॉक्टरों ने शहर में निकाला जुलूस

कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर की हत्या के खिलाफ एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों ने हड़ताल की। उन्होंने जुलूस निकालकर इंसाफ की मांग की और केंद्र सरकार से डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए प्रभावी कानून लागू करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषTue, 13 Aug 2024 11:46 AM
share Share

कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले को लेकर मंगलवार को एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित चिकित्सकों ने जुलूस निकालते हुए इंसाफ की मांग की। हड़ताल कर केंद्र सरकार से चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए प्रभावी कानून लागू करने की मांग भी दोहराई। हड़ताल से एम्स में ओपीडी सेवा गड़बड़ा गई। सेवा को सुचारु रखने के लिए एम्स प्रशासन को फैकल्टी को लगाना पड़ा। मंगलवार सुबह एम्स के सीनियर और जूनियर रेजीडेंट कैंपस में जमा हुए। उन्होंने ट्रेनी डॉक्टर के साथ कोलकत्ता में हुई घटना पर गुस्सा जाहिर करते हुए एम्स से लेकर त्रिवेणीघाट तक जुलूस निकाला। रेजीडेंट डॉक्टर एम्स से कोयलघाटी और शहर में मुख्य मार्ग होते हुए न्याय से जुड़े नारों के साथ घाट तक पहुंचे। कहा कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जा सकता है। इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं, लेकिन सरकार चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए अभी तक कोई ठोस कानून नहीं बना पाई है, जिससे चिकित्सकों के उत्पीड़न के साथ ही उन्हें कई दफा मौत के घाट तक उतार दिया जा रहा है। बोले, कोलकाता के जघन्य कांड से हर कोई डॉक्टर खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। लिहाजा, केंद्र सरकार को चाहिए कि वह मजबूत कानून लागू करे, जिससे डॉक्टरों में सुरक्षा का भाव आ सके। वहीं, त्रिवेणीघाट पर आक्रोशित रेजीडेंट ने नारेबाजी करते हुए ट्रेनी डॉक्टर को श्रद्धाजंलि भी दी।

एम्स में लड़खड़ाई ओपीडी सेवा

जूनियर और सीनियर रेजीडेंट की हड़ताल के चलते एम्स में मंगलवार को ओपीडी सेवा लड़खड़ाती दिखी। उत्तराखंड समेत आसपास के प्रदेशों में दूर-दराज से इलाज के लिए ओपीडी में पहुंचे मरीजों को हड़ताल के चलते दुश्वारियां झेलनी पड़ीं। इससे कई तरह की स्वास्थ्य जांचें भी प्रभावित बताई गईं हैं। एम्स प्रशासन ने दावा किया फैकल्टी को लगातार सभी सेवाओं को सुचारू रखा गया। हड़ताल की जानकारी पहले से थी, जिसके चलते एहतियाती कदम उठाए लिए गए थे।

कोट

संस्थान में ओपीडी सेवा सुचारू रूप से संचालित की गई, जिसमें फैकल्टी को लगाया गया। स्वास्थ्य परीक्षण से लेकर जांच को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली है। रेजीडेंट की हड़ताल की एक ही दिन की थी। उम्मीद है कि शनिवार से सभी ओपीडी और अन्य तैनाती स्थल पर सेवाएं देंगे। कोलकाता की घटना को लेकर चिकित्सकों में नाराजगी जायज है।

-संदीप कुमार सिंह, पीआरओ, एम्स ऋषिकेश

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें