Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशAIIMS Rishikesh Doctors Continue Strike Demand Justice and Safety Laws

एम्स के हड़ताली डॉक्टरों ने किया रक्तदान

कोलकाता कांड को लेकर एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों का आक्रोश जारी है। आठवें दिन भी रेजीडेंट डॉक्टरों ने ओपीडी में काम नहीं किया, सिर्फ इमरजेंसी और ट्रामा में सेवा दी। न्याय और सुरक्षा के लिए उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषTue, 20 Aug 2024 12:59 PM
share Share

कोलकाता कांड को लेकर एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों का आक्रोश नहीं थम रहा है। मंगलवार को आठवें दिन भी रेजीडेंट डॉक्टरों ने ओपीडी में काम नहीं किया। उन्होंने सिर्फ इमरजेंसी और ट्रामा में ही सेवा दीं। ट्रेनी डॉक्टर को न्याय दिलाने और चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए कानून की मांग को लेकर उन्होंने रक्तदान शिविर आयोजित किया। ट्रामा सेंटर में आयोजित शिविर में चिकित्सकों ने 40 यूनिट रक्तदान किया। कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह भी रेजीडेंट से मिलने पहुंची। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों से बातचीत भी की। रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के महासचिव डॉ. कार्तिक ने बताया कि सुरक्षा को लेकर अभीतक को ठोस पहल होती नहीं दिखी है, जिसके चलते बुधवार को भी हड़ताल को जारी रखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें