Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशAIIMS Rishikesh Celebrates 39th National Eye Donation Awareness Week

गंगा आरती कर नेत्रदान जागरूकता का लिया संकल्प

एम्स ऋषिकेश के नेत्र रोग विभाग और परमार्थ निकेतन ने 39 वें राष्ट्रीय नेत्रदान जागरूकता पखवाड़े के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया। चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने नेत्रदान के महत्व पर जोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 6 Sep 2024 01:17 PM
share Share

एम्स ऋषिकेश के नेत्र रोग विभाग एवं परमार्थ निकेतन आश्रम स्वर्गाश्रम के संयुक्त तत्वावधान में 39 वें राष्ट्रीय नेत्रदान जागरुकता पखवाड़े पर शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके तहत लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक किया गया। परमार्थ निकेतन में एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह के मार्गदर्शन में नेत्र रोग विभाग द्वारा नेत्रदान जनजागरूकता अभियान चलाया गया। चिकित्सकों, मेडिकल स्टूडेंट और ऋषिकुमारों ने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती के सानिध्य में गंगा आरती की और नेत्रदान की मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। एम्स के चिकित्सा अधीक्षक एवं नेत्ररोग विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार मित्तल और डॉ. नीति गुप्ता ने कहा कि व्यक्ति की मृत्यु के उपरांत होने वाले नेत्रदान से बढ़कर कोई दूसरा दान नहीं है। एक व्यक्ति के नेत्रदान के संकल्प से दो लोगों की अंधेरी दुनिया में जीवनपर्यंत उजियारा हो सकता है और वह ईश्वर की बनाई हुई रंगबिरंगी दुनिया को देख सकते हैं। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि इस पुण्य कार्य को और आगे बढ़ाने के लिए ऋषिकेश आई बैंक के साथ मुहिम चलाई जाएगी। मौके पर नेत्र रोग विभाग के आई बैंक की मेडिकल डायरेक्टर डॉ. नीति गुप्ता, रेजिडेंट्स चिकित्सक डॉ. रिद्धि लखानी, डॉ. श्रेया वर्मा, डॉ. अपूर्वा, डॉ. ऋषिता, आई बैंक प्रबंधक महिपाल चौहान, काउंसलर बिंदिया भाटिया, संदीप गुसाईं, आलोक सिंह, पवन सिंह आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें