35 किसानों के किसान सम्मान निधि के सत्यापन किए
कृषि विभाग ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सत्यापन के लिए शिविर लगाया। पाववाला सौडा में 35 किसानों का सत्यापन किया गया और बीज ग्राम योजना की जानकारी दी गई। पूर्व कृषि अधिकारी ने योजनाओं से कृषकों...
कृषि विभाग ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सत्यापन के लिए शिविर लगाया। 35 किसानों के सत्यापन किए गए और किसानों को बीज ग्राम योजना की जानकारी दी गई। शुक्रवार को ग्राम पंचायत पाववाला सौडा में कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सत्यापन और बीज ग्राम योजना जागरूकता के लिए कैंप लगाया गया। पूर्व कृषि अधिकारी प्रेम प्रकाश शैली ने कृषि विभाग की योजनाओं से कृषको को अवगत कराया। ग्राम प्रधान श्रीमती राखी पंवार ने प्रधान मंत्री के संकल्प किसानों की आय दुगुनी करने के लिए प्रयास करने हेतु ग्रामवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कृषिविभाग के द्वारा उन्नत बीजो के प्रयोग करने को कहा। इस दौरान 35 लोगों के किसान सम्मान निधि का सत्यापन कर नये आवेदन किये गए। इस मौके पर कृषि विभाग से पूनम खर बन्दा, एसपी मैठाणी, विरेंद्र नेगी, सोनी रावत, अरविंद रावत, रघुवीर सिंह, पदम सिंह, राजेन्द्र सिंह, पंचम सिंह, सोबन सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।